अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के महासचिव और राष्ट्रीय प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला आज जोधपुर पहुंचे. एयरपोर्ट पर कार्यकर्ताओं ने उनका जमकर स्वागत किया. जोधपुर एयरपोर्ट से सीधे कांग्रेस पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता गौरव वल्लभ पंत के पैतृक निवास पर बैठक के लिए पीपाड़ के लिए निकलने से पहले एयरपोर्ट पर मौजूद मीडिया से बातचीत की.
रणदीप सुरजेवाला ने कही ये बात
मीडिया से बात करते हुए उन्होंने कहा कि, कांग्रेस पार्टी देश की विचारधारा संस्कृति संस्कार विकास और प्रकृति की प्रतीक थी और रहेगी. कांग्रेस पार्टी ने देश के इतिहास और वर्तमान में हमेशा अपना योगदान दिया है. वर्तमान में संवैधानिक मूल्य के लिए देश के गरीब से गरीब और साधारण से व्यक्ति की आवाज को बुलंद करने का काम सिर्फ और सिर्फ कांग्रेस पार्टी ने किया है. देश का प्रजातंत्र साकार हो सका है. राजस्थान की वीर भूमि सहित देश के कई राज्यों से आवाज उठने लगी है. आखिरी निर्णय आम लोगों को करना है. राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने प्रगतिशील और क्रांतिकारी बजट दिया है. यह दर्शाता है कि कांग्रेस की क्या प्राथमिकता है.
देश में धर्म की राजनीति नहीं होनी चाहिए
रणदीप सुरजेवाला ने कहा कि राजनीति का धर्म होना चाहिए, देश में धर्म की राजनीति नहीं होनी चाहिए. राजनीति का धर्म कर्तव्य बोध उठ जाएगा तो राजनेता अपने कर्तव्य से भटक जाएंगे. ऐसे समय में उन लोगों को सोचना है जो धर्म की राजनीति कर रहे हैं. उन्हें आत्मसात होने की जरुरत है.
सुरजेवाला ने कहा कि आने वाले दिनों में गुजरात में चुनाव होने वाले हैं. वहां की कमान अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के काबिल व्यक्तित्व के धनी रघु शर्मा के हाथों में सौंपी गई है. पिछले चुनाव के दौरान अशोक गहलोत वहां के प्रभारी थे. अब हम गुजरात में मेहनत कर कांग्रेस पार्टी को जीत के आंकड़े दिलाएंगे.
ये भी पढ़ें-
Jodhpur News: पांच साल की बच्ची को अनाथ आश्रम के बाहर छोड़ गई मां, वजह कर देगा भावुक