Jodhpur News: केंद्रीय कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर, पशुपालन मंत्री पुरुषोत्तम रुपाला और केंद्रीय जल शक्ति मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत आज जोधपुर पहुंचे. जोधपुर एयरपोर्ट पर कार्यकर्ताओं ने केंद्रीय नेताओं का जोरदार स्वागत किया. केंद्रीय कृषि मंत्री तोमर ने किसान ऋण माफी की आड़ में राजस्थान की कांग्रेस सरकार पर हमला बोला. आपको बता दें कि बाड़मेर कृषि मेले में शामिल होने के बाद केंद्रीय मंत्री जोधपुर पहुंचे थे. जोधपुर में शादी समारोह में शिरकत करने का कार्यक्रम था.


कांग्रेस ने लोकतंत्र का गला सबसे ज्यादा घोंटा-तोमर


मीडिया से बात में तोमर ने कहा कि लोकतंत्र की दुहाई देने का अधिकार किसी भी कांग्रेसी नेता को नहीं है. उन्होंने आरोप लगाया कि लोकतंत्र का गला घोंटने का काम आजादी के बाद सबसे ज्यादा कांग्रेस की इंदिरा गांधी ने किया है. इसकी गवाह पूरी दुनिया है. राजस्थान में कांग्रेस सरकार को घेरते हुए कहा कि किसानों की ऋण माफी का वादा राज्य सरकार ने किया था.  राज्य सरकार का ही काम है कि किसानों की ऋण माफी कैसे की जाए. राज्य सरकार को चाहिए कि अपने खजाने से रुपए निकालकर बैंकों में जमा करे. अगर केंद्र सरकार ने घोषणा की होती तो केंद्र सरकार की योजना होती. उसको पूरा करने का काम केंद्र सरकार करती. केंद्रीय कृषि मंत्री ने कहा कि बाड़मेर में किसान सम्मेलन और कृषि मेला का चल रहा है.


Rajasthan: कल हुई करौली हिंसा के बाद अब काबू में हालात, इलाके में भारी पुलिस बल के साथ कर्फ्यू जारी


किसानों के हित में पीएम ने कई योजनाएं की तैयार


प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अनेकों ने योजनाएं किसानों के हित में तैयार की हैं. उसका आज फायदा भी मिल रहा है. प्रधानमंत्री फसल योजना के तहत कार्यक्रम आयोजित किया गया. 21 हजार करोड़ रुपए किसानों ने जमा किए थे. किसानों को 1 लाख15 हजार करोड़ रुपए का मुआवजा अभी तक मिल चुका है. फसल बीमा योजना काफी बढ़िया है और किसानों के लिए कवच का काम कर रही है.  तोमर ने याद दिलाया कि भारत सरकार किसानों की भलाई के लिए राज्य सरकार के साथ मिलकर काम कर रही है. जैविक खेती, प्रधानमंत्री किसान निधि योजना, फसल बीमा समेत कई योजनाएं राजस्थान में भी लागू हैं और इसका फायदा भी किसानों को मिल रहा है. उन्होंने आरोप लगाया कि किसानों के मुद्दे पर लोगों को भ्रमित किया जा रहा है.


Gangaur Puja 2022: राजस्थान में गणगौर पूजन की तैयारी हुई पूरी, धूमधाम से 16 दिनों का होगा आयोजन