Jodhpur News: जोधपुर में प्लॉट विवाद पर भिड़े दो पक्ष, घटना को सांप्रदायिक रंग देने की कोशिश, पुलिस ने किया नाकाम
Jodhpur में पुलिस और प्रशासन ने सांप्रदायिक सौहार्द बिगाड़ने की कोशिश को नाकाम कर दिया. फिलहाल इलाके में तनावपूर्ण शांति है.
Jodhpur News: जोधपुर में प्लॉट का विवाद झड़प में बदल गया. दो पक्षों की भिड़ंत में चार लोग घायल हो गए. घटना फलोदी के घंटियाली गांव की है. घटना को कुछ लोगों ने अफवाह फैलाकर सांप्रदायिक रंग देने की कोशिश की. समय रहते पुलिस और प्रशासन ने सांप्रदायिक सौहार्द बिगाड़ने की कोशिश को नाकाम कर दिया. फिलहाल मौके पर तनावपूर्ण शांति बनी हुई है. बड़ी संख्या में अधिकारियों के अलावा चार थानों का पुलिस बल तैनात किया गया है. एहतियात के तौर पर जोधपुर से आरएसी की एक टीम भी बुलाई गई है.
प्लॉट के तीन वर्षीय विवाद में दो पक्षों की भिड़ंत
एडिशनल एसपी अनिल माच्या ने बताया कि प्लॉट के विवाद में दो पक्ष भिड़ गए. झड़प की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और दोनों पक्षों के लोगों को थाने लाया गया. दो दो लोगों को 151 के तहत बंद किया गया है. दोनों पक्षों ने एक दूसरे के खिलाफ थाने में मामला दर्ज कराया है. फलोदी के घंटियाली की आबादी भूमि में एक प्लॉट पर दो परिवारों के बीच तीन साल से विवाद चला आ रहा है. एक पक्ष के लोग प्लॉट पर अतिक्रमण करने की कोशिश कर रहे थे. सूचना पाकर मौके पर पहुंचे लोगों ने पाया कि प्लॉट की सीमा पर पत्थर लगाने का काम चल रहा है. रोकने पर अतिक्रमणकारी झगड़ा करने लग गए. दूसरे पक्ष का कहना है कि पति-पत्नी अपनी झोपड़ी के आगे खाट पर सो रहे थे.
Bundi News: राजस्थान में नेटबंदी के बीच बूंदी के गावों में शुरू हुआ इंटरनेट, 4 दिन बाद मिली राहत
सांप्रदायिक सौहार्द बिगाड़ने की कोशिश नाकाम
इस दौरान पंद्रह से बीस लोग आए और दो लोगों ने लाठी से हमला कर दिया. हमले में पति-पत्नी को चोट आई है. झड़प में चोटिल हुए व्यक्ति का केलनसर सीएचसी में उपचार कराया गया है. महिला को मामूली चोट आई है. कल रात हुए विवाद को कुछ लोगों ने सांप्रदायिक रूप देने का प्रयास किया. रात में ही चाखू, भोजासर, जाम्भा और फलौदी से अतिरिक्त पुलिस बल को बुलाकर तैनात किया गया. आज सुबह फलौदी एडीएम हाकम खां, बाप एसडीएम महावीरसिंह, फलौदी एसडीएम अर्चना व्यास, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अरुण कुमार माच्या, डिप्टी रामकरणसिंह मलिंडा, तहसीलदार फलौदी हुक्मीचंद पंवार सुबह से घटना स्थल पर डटे हुए हैं. उन्होंने मौके पर हुए अतिक्रमण को हटाने का निर्देश दिया है.