Jodhpur News: जोधपुर शहर के न्यू पावर हाउस रोड पर चलने वाला कंटेनर जोन किसी दिन बड़े हादसे का सबब बन सकता है. रोजाना यहां सड़क पर कंटेनर की लंबी श्रृंखला बनी रहती है. दोनों तरफ से रास्ते जाम रहने से ना सिर्फ यातायात बाधित होता है बल्कि कई बार कंटेनर पलट तक जाते है. मंगलवार की रात ऐसा ही हुआ, जब बासनी की तरफ से न्यू पावर हाउस आ रहा एक कंटेनर टर्न लेते वक्त सड़क किनारे खड़ी इनोवा कार को टक्कर मारने के साथ खुद पलट गया. इसका चालक मौके से भाग गया. वहीं इनोवा के टकराने से वह भी पलट गई और बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई. हालांकि हादसे में किसी प्रकार की जनहानि नहीं हुई है. गनीमत थी कि कार में भी कोई सवार नहीं था. पास ही फैक्ट्री मालिक अपने कार्यालय पर था. किसी राहगीर के चपेट में आने की जानकारी फिलहाल नहीं मिली है.
कंटेनर छोड़कर भाग गया चालक
सूचना पर पहुंची पुलिस ने कार को सीधा खड़ा कराने के साथ ही कंटेनर की पिछली बॉडी को भी सीधा करने के लिए तीन चार क्रेनों को बुलाया. देर रात तक उसकी सीधा खड़ा करने के प्रयास किए जा रहे थे. एसीपी पश्चिम चक्रवर्ती सिंह राठौड़ ने बताया कि कंटेनर टर्न लेते वक्त मोड़ पर सड़क किनारे खड़ी इनोवा से टकरा गया जिससे कार पलटी खा गई. साथ ही कंटेनर की पिछली बॉडी भी उलट गई. इसका चालक फिलहाल भाग गया है. जिसका पता लगाया जा रहा है. कार एक व्यवसायी की है. घटना के बाद न्यू पावर हाउस रोड पर क्षेत्र के लोगों का जमावड़ा भी हो गया. साथ ही यातायात भी प्रभावित हुआ.
प्रशासनिक स्तर पर नहीं हुई कोई कार्रवाई
बता दें कि न्यू पावर हाऊस रोड पर कंटेनर डिपो बना हुआ है. यहां पर रोजाना ही सुबह और शाम को कंटेनरों की लंबी कतारें लगी रहती हैं. कई बार लंबा जाम तक लग जाता है. कुछ दिनों पहले एक एंबुलेंस भी इस जाम में फंस गई थी. न्यू पावर हाउस रोड के दोनों ही तरफ कंटेनर खड़े रहते है. प्रशासनिक स्तर पर आज तक कोई कार्रवाई नहीं हुई है. इस कंटेनर डिपो को शहर से बाहर भिजवाने के लिए प्रस्ताव भी हो चुके हैं, लेकिन अब तक अमल में नहीं लाया गया है. शहरी विकास के साथ डिपो अब भीतर आ गया है. इस मार्ग से होकर बासनी एरिया चलता है जोकि औद्योगिक क्षेत्र है. कंटेनरों के कारण ही बासनी ओवर ब्रिज के नीचे दाउ की होटल पर शाम के समय लंबे-लंबे जाम लगना आम बात है.
यह भी पढ़ें-
Rajasthan: वागड़ के प्रयाग बेणेश्वर धाम में कोरोना पर भारी पड़ी आस्था, पदयात्रा में उमड़ा जनसैलाब