Jodhpur Rape: जोधपुर (Jodhpur) के रातानाडा पुलिस थाना क्षेत्र में एक नाबालिग बालिका के साथ दुष्कर्म (Rape) का गंभीर मामला सामने आया है. एक नामी ठेकेदार ने अपने घर काम करने वाली बाई की 15 वर्षीय बेटी को अपनी हवस का शिकार बना लिया. इस हरकत का पता चला तो मां ने अपनी बेटी को कहा कि यह किसी को बताना नहीं और मामले को दबाने के लिए भरसक प्रयास किए गए. आखिरकार पीड़िता ने सच उगल दिया. नाबालिक की मां ने ठेकेदार से कुछ रुपए उधार ले रखे थे, जिसके डर से मामले को दबाने  की कोशिश कर रही थी. अब ठेकेदार को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है वहीं नाबालिक की मां से पूछताछ चल रही है.


मामले में पीड़िता की मां ने दर्ज कराई थी गुमशुदगी की रिपोर्ट


पुलिस कमिश्नरेट पूर्व उपायुक्त भुवन भूषण यादव ने बताया कि डिफेंस लैब के पास रहने वाली एक महिला ने जनवरी में 15 वर्षीय बेटी की गुमशुदगी दर्ज कराई थी. महिला का कहना था कि कोई बहला-फुसलाकर उसकी बेटी को भगा ले गया. पुलिस इस मामले ने अनुसंधान शुरू किया तो पता चला कि नाबालिग बालिका गुजरात में रहने वाली अपनी बहन के पास चली गई है. पुलिस टीम गुजरात पहुंची और बालिका को वहां से जोधपुर लेकर आई तो बालिका से पूछताछ में ठेकेदार की दरिंदगी का खुलासा हुआ. पुलिस का कहना है कि बालिका की ओर से दी गई जानकारी बेहद सावधानी से जांच की गई इसके बाद उसके बयान दर्ज कराए गए, साथ ही उसका मेडिकल करवाया गया. जिसमें रेप की पुष्टि होने के बाद आज पुलिस ने जीके गुप्ता को गिरफ्तार कर लिया.


Rajasthan Anganwadi Worker Salary: राजस्थान में आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं को मिलती है इतनी सैलरी, उम्र और पढ़ाई के बारे में भी जानें सबकुछ


पीड़िता की मां की भूमिका की भी हो रही है जांच


पुलिस के अनुसार आरोपी 58 वर्षीय एक नामी ठेकेदार है, उसके दो मकान हैं एक डिफेंस लैब के पास और दूसरा उमेद हेरिटेज में. गुप्ता का परिवार उमेद हेरिटेज में रहता है. बालिका सही से बता नहीं पा रही है कि उसके साथ रेप कब हुआ. पूछताछ के अनुसार माना जा रहा है कि घटना सितंबर-अक्टूबर महीने की है. पुलिस इस मामले में पीड़िता की मां की भूमिका को संदिग्ध मान रही है. रेप होने के बाद पीड़िता ने अपनी मां को पूरी घटना बताई थी लेकिन उसने जानबूझकर मामले को दबा दिया साथ ही घर में नजरबंद कर दिया था. पूछताछ में सामने आया है कि पीड़िता की मां ने ठेकेदार से कुछ हजार रुपए उधार ले रखे थे. मां ने ही अपनी जगह बालिका को ठेकेदार के घर काम के लिए भेजा था. बालिका को योजनाबद्ध तरीके से भेजा गया था या असावधानी से, इसकी जांच की जा रही है. पीड़िता की मां से पूछताछ के बाद ही चीजें ज्यादा स्पष्ट हो पाएंगी.


Innovation in Education: छोटे बच्चों की स्कूल के बाद ऐसे होगी पढ़ाई, इस शहर में खुल रहा है आफ्टर स्कूल