Rajasthan News: जोधपुर के गांव में भगवा झंडा लगाने को लेकर हुआ विवाद, पुलिस ने 10 लोगों को किया गिरफ्तार
Jodhpur: जोधपुर में भगवा झंडे लगाने को लेकर विवाद हो गया. दरअसल, कुछ हिंदू संगठनों से जुड़ा एक समूह रामलला की प्राण प्रतिष्ठा समारोह से पहले गांव में भगवा झंडे लगा रहा था. उसी दौरान विवाद हुआ.
![Rajasthan News: जोधपुर के गांव में भगवा झंडा लगाने को लेकर हुआ विवाद, पुलिस ने 10 लोगों को किया गिरफ्तार Jodhpur Controversy over hoisting saffron flags In Village police arrested 10 people Rajasthan News: जोधपुर के गांव में भगवा झंडा लगाने को लेकर हुआ विवाद, पुलिस ने 10 लोगों को किया गिरफ्तार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/01/05/b99116e6957f1190394001646a34dad51704457037297211_original.avif?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Jodhpur News: राजस्थान (Rajasthan) में जोधपुर (Jodhpur) के नंदवान गांव में शनिवार को उस समय तनाव के हालात बन गए जब कुछ लोगों ने रामलला की प्राण प्रतिष्ठा (Ramlala Pran Pratishtha) समारोह से पहले एक समूह द्वारा गांव के खंभों पर भगवा झंडे लगाए जाने पर आपत्ति की. अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त (पश्चिम) चंचल मिश्रा ने कहा कि इस मामले के सिलसिले में 10 लोगों को गिरफ्तार किया गया है.
जोधपुर में भगवा झंडा लगाने पर विवाद
उन्होंने बताया कि इलाके में सुरक्षाबलों की तैनाती कर दी गई है और वरिष्ठ अधिकारी स्थिति पर नजर बनाए हुए हैं, स्थिति तनावपूर्ण लेकिन नियंत्रण में है. पुलिस सूत्रों के अनुसार, विवाद तब पैदा हुआ जब कथित तौर पर कुछ हिंदू संगठनों से जुड़ा एक समूह 22 जनवरी को अयोध्या में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा समारोह से पहले गांव के खंभों पर भगवा झंडे लगा रहा था. उन्होंने कहा कि जब वे एक खास खंभे पर झंडे लगा रहे थे तो सामने के घरों से आए एक विशेष समुदाय के तीन-चार लोगों ने उन्हें ऐसा करने से रोका.
पुलिस ने स्थिति को किया नियंत्रित
पुलिस ने कहा, 'झंडे नहीं लगाने देने को लेकर दोनों समूहों के बीच बहस हुई और एक समूह के लोगों ने दूसरे समूह के एक युवक की पिटाई कर दी.' घटना के तुरंत बाद मौके पर भारी भीड़ जमा हो गई और लोगों ने नारेबाजी की. अधिकारी ने बताया कि सांप्रदायिक हिंसा भड़कने की आशंका के चलते पुलिस मौके पर पहुंची और स्थिति को नियंत्रित किया.
वहीं पलिस कमिश्नर का कहना है कि अगले दो दिनों तक शहर के किसी भी थानाधिकारी को घर जाने की इजाजत नहीं है. सभी थानाधिकारी रात को थाने में ही रहेंगे. पलिस कमिश्नर ने कहा कि शहर के हर थाने में अतिरिक्त टीम भेजी गई है. साथ ही पुलिस ने अपनी गश्त भी बढ़ा दी है.
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)