Jodhpur News: जोधपुर जयनारायण व्यास विश्वविद्यालय में आज दीक्षांत समारोह कार्यक्रम के दौरान राज्यपाल कलराज मिश्र, मुख्यमंत्री अशोक गहलोत और जिला कलेक्टर वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए जुड़े कुलपति सहित स्टाफ इस कार्यक्रम में मौजूद थे. कार्यक्रम शुरू होते ही कर्मचारी नेता और छात्र नेता रवींद्र सिंह भाटी और अन्य छात्रों ने हंगामा शुरू कर दिया और काले झंडे दिखाते हुए नारे लगाने लगे. 


अचानक हुए इस हंगामे को देखकर पुलिस एक्शन में आई. स्टेज पर खड़े प्रदर्शनकारियों को नीचे उतारकर गिरफ्तार किया. इस कार्यक्रम की सूचना पुलिस को पूर्व में दे दी गई थी. देखा जाए तो खुफिया विभाग और प्रशासन का यह बहुत बड़ा फैलियर है कि इस तरह की घटना इस कार्यक्रम में घटी जिसकी पूर्व में कोई भी जानकारी अधिकारियों के पास नहीं थी.


8 लोगों की हुई गिरफ्तारी


जोधपुर पुलिस कमिश्नरेट पूर्व के एडीसीपी भागचंद ने बताया कि आज जयनारायण व्यास विश्वविद्यालय के दीक्षांत कार्यक्रम के दौरान हंगामा व काले झंडे दिखाने के मामले में 8 लोगों को हमने गिरफ्तार किया है और अन्य लोगों की तलाश जारी है. उसके लिए टीम बना दी गई है कि जल्द ही इन लोगों को गिरफ्तार किया जाएगा. विश्वविद्यालय प्रशासन के द्वारा लिखित में रिपोर्ट दी गई है उसके आधार पर कार्रवाई की जा रही है. 


कर्मचारी नेता को किया गया सस्पेंड


जयनारायण व्यास विश्वविद्यालय के रईस और मंगलाराम बिश्नोई ने बताया कि आज हमारे विश्वविद्यालय में दीक्षांत समारोह चल रहा था. उस दौरान राज्यपाल, मुख्यमंत्री और जिला कलेक्टर सहित कई लोग वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए जुड़े हुए थे. वहीं इस कार्यक्रम के बीच छात्र नेता और कर्मचारी नेता पहुंच गए और काले झंडे दिखाने लगे और नारे लगा रहे थे. हंगामा ज्यादा बढ़ा उसके बाद पुलिस वहां पर पहुंची और पुलिस ने कार्रवाई की. साथ ही विभाग की ओर से कार्रवाई करते हुए कर्मचारी नेता को सस्पेंड कर दिया गया है.


क्या थी कर्मचारी नेता की मांग


जयनारायण व्यास विश्वविद्यालय में आज दीक्षांत समारोह के कार्यक्रम के दौरान कर्मचारी नेता और छात्र नेता सहित अन्य लोगों ने हंगामा किया. कर्मचारी नेता की यह मांग थी कि जैसे ही कर्मचारी रिटायर हो चुके हैं उनको पेंशन भी नहीं दी जा रही है. वे पेंशन के लिए घूम रहे हैं. उनको रिटायरमेंट के बाद जो उनकी रकम मिलती है वह भी नहीं दी जा रही है जबकि 3500000 रुपए से भी अधिक इस कार्यक्रम में खर्च किए गए हैं.


ये भी पढ़ें-


Rajasthan Corona Cases: राजस्थान में पिछले 24 घंटे में कोरोना संक्रमण के 13 हजार से ज्यादा नए मामले, 21 लोगों की गई जान


Petrol Diesel Price Today: दिल्ली, यूपी, एमपी, बिहार, पंजाब, राजस्थान, छत्तीसगढ़ और झारखंड में आज 1 लीटर पेट्रोल-डीजल के क्या हैं रेट, जानिए यहां