Jodhpur: माचिया बायोलॉजिकल पार्क में जानवरों को दिए जा रहे मल्टीविटामिन, गर्मी से राहत के लिए पानी का छिड़काव
Jodhpur: जोधपुर में तेज गर्मी के बीच लोगों के साथ-साथ जानवरों को भी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. इसको लेकर माचिया बायोलॉजिकल पार्क में कूलर की व्यवस्था की गई है और पानी का छिड़काव किया जा रहा है.
Machia Biological Park: देश के अन्य हिस्सों की तरह राजस्थान के जोधपुर में भी इन दिनों प्रचंड तेज गर्मी का तेवर अपने उफान पर है. ये गर्मी इंसान ही नहीं बल्कि बेजुबान जानवरों को भी सताने लगी है. हालांकि इंसान अपनी परेशानी को बोल या बता सकता है लेकिन बेजुबान की हरकतों से समझना पड़ता है कि वह गर्मी से परेशान है.
पश्चिमी राजस्थान सहित जोधपुर में तापमान 42 डिग्री से करीब बना हुआ है. जोधपुर के माचिया सफारी पार्क में प्रशासन ने वन्य प्राणियों को गर्मी से बचाने के लिए खास इंतजाम किए हैं. मौसम विभाग ने पूर्व में ही अलर्ट जारी किया था. उसमें बताया गया कि सामान्य तापमान से 2 डिग्री तापमान इस गर्मी में ज्यादा रहेगा जिससे गर्मी ज्यादा रहेगी.
माचिया बायोलॉजिकल पार्क में ये है व्यवस्था
जोधपुर के माचिया बायोलॉजिकल पार्क में मौजूद वन्य प्राणियों को गर्मी से बचाने के लिए खास इंतजाम किए हैं. सुबह और शाम पानी का छिड़काव भी किया जा रहा है, जिससे तापमान में संतुलन बना रहे. मार्च महीने में मई और जून जैसी तेज गर्मी कहर बरपा रही है. माचिया सफारी पार्क में शेर, चीता, भालू, हिरण, लोमड़ी और बंदर सहित अन्य जानवरों को गर्मी से बचाने के लिए कूलर लगाए गए हैं. वहीं पानी का छिड़काव भी किया जा रहा है. साथ ही तापमान बढ़ने के साथ वन्य प्राणियों की डाइट में भी बदलाव किया गया है. गर्मी के दिनों में वन्य प्राणी कम खाना खाते हैं ऐसी स्थिति में जानवरों को मल्टीविटामिन देना शुरू कर दिया है.
किया जा रहा पानी का छिड़काव
माचिया सफारी पार्क के प्रशासन शेर, चीता, लोमड़ी, बंदर और भालू सहित वन्य प्राणियों को गर्मी से राहत देने के लिए लगातार दिन में दो समय पानी का छिड़काव कर रहे हैं. तापमान बढ़ने से सभी वन्य प्राणी सुस्त हो चुके हैं. पशु-पक्षी अपने पिंजरे में छुपकर बैठे हुए हैं. शेर जो आम दिनों में अपने बाड़े में राजा की तरह खुला घूमता था वहीं गर्मी ने उसे भी पेड़ की छांव के नीचे बैठने को मजबूर कर दिया है. जोधपुर में इन दिनों तापमान 40 से 42 डिग्री सेल्सियस के आसपास चल रहा है.
ये भी पढ़ें-
Rajasthan: जानें- किसने कहा बजट के दिन दिए गए iphone का उपयोग करें BJP विधायक