Jodhpur Violence: जोधपुर हिंसा मामले में पुलिस की कार्रवाई लगातार जारी है. हिंसा फैलाने के 20 आरोपियों को आज जोधपुर की अदालत में पेश किया गया. पुलिस ने अदालत से सभी आरोपियों के लिए पुलिस रिमांड की मांग की. अदालत ने पुलिस की मांग मानते हुए हिंसा फैलाने के सभी आरोपियों को 10 दिन की पुलिस रिमांड में सौंप दिया. जोधपुर पुलिस कमिश्नरेट वेस्ट के सरदारपुरा थाना अधिकारी दिनेश लखावत ने बताया कि पुलिस अब 10 जिलों में पूछताछ कर और भी दंगाइयों की पहचान करेगी. गौरतलब है कि सरदारपुरा थाना क्षेत्र में दंगा फैलानेवालों के खिलाफ पुलिस ने 3 एफआईआर दर्ज की थी और 20 लोगों को पकड़ा गया था.
10 थाना क्षेत्रों में कर्फ्यू के बाद शांति कायम
पुलिस ने दावा किया है कि हिंसा मामले में किसी दोषी को बख्शा नहीं जाएगा और निर्दोषों के साथ न्याय होगा. बिना वजह किसी को फंसाया नहीं जाएगा. पुलिस एक एक कदम फूंक फूंक कर उठा रही है. दस थाना क्षेत्रों में कर्फ्यू लगाने के बाद शांति कायम हो गई है. मगर कर्फ्यू हटाने पर शहर के लोगों में सवाल बना हुआ है. शहर के भीतरी भाग में रहने वाले लोगों का बाहर बसे लोगों से संपर्क टूट सा गया है.
Jhalawar News: पहले हनी ट्रैप में फंसाया फिर किया किडनैप, पुलिस ने चार आरोपियों को किया गिरफ्तार
बाहरी इलाके का भीतरी इलाके से संपर्क टूटा
बाहरी इलाके निर्बाध रूप से गतिशील हैं मगर भीतरी शहर में सन्नाटा पसरा है. कोई हलचल नहीं हो रही है. बाहरी लोग भी अंदर नहीं जा पा रहे हैं. पुलिस ने अब तक 14 प्रकरण दर्ज किए हैं. 20 लोगों को दंगा, बलवा, मारपीट, हिंसक गतिविधियों में संलिप्त पाए जाने पर गिरफ्तार किया जा चुका है. कर्फ्यू उल्लंघन और विवाद में शामिल 100 से ज्यादा लोगों को शांतिभंग में पकड़ा गया है. पुलिस के साथ सुरक्षा एजेंसियां भी काम कर रही हैं. सीसीटीवी फुटेज, अभय कमांड कंट्रोल का सहारा लेकर पुलिस बदमाशों का पता लगाने में जुटी है.
खाकी हुई दागदार! Rajasthan में आदिवासी महिला के साथ Rape के आरोप में ASI गिरफ्तार