IPL 2024: राजस्थान के खिलाड़ी लगातार क्रिकेट के मैदान पर अपने गेंदबाजी और बल्लेबाजी का जलवा बिखेर रहे हैं. इसी कड़ी में राजस्थान के जोधपुर ग्रामीण के एक और क्रिकेटर महिपाल सिंह भाटी इन दिनों सुर्खियों में हैं. ऑस्ट्रेलियाई दिग्गज ब्रेट ली की तरह महिपाल सिंह भाटी की तेज गेंदबाजी का हर कोई कायल है. उनके इस हुनर की बदौलत लगातार मौके मिल रहे हैं. 


महिपाल सिंह भाटी ने बताया कि वह 7-8 साल की उम्र से क्रिकेट खेल रहे हैं. उन्होंने बताया कि क्रिकेट खेलते देख उनमें भी क्रिकेट खेलने को लेकर जोश और जज्बा पैदा हुआ है. महिपाल सिंह भाटी के मुताबिक, उन्होंने क्रिकेट खेलने की शुरूआत अपने भाई-बहन के साथ की. इस दौरान वह लकड़ी और प्लास्टिक के बैट बॉल से क्रिकेट खेलते थे. 


विश्विद्यालय टीम के रह चुके हैं कैप्टन
प्रोफेशनल क्रिकेट करियर का जिक्र करते हुए महिपाल सिंह भाटी ने बताया कि वह जोधपुर के कई क्रिकटे एकेडमी से खेल चुके हैं. इसके अलावा वह कॉलेज में विश्वविद्यालय टीम की तरफ से चार बार खेल चुके हैं और एक बार कैप्टन भी रह चुके हैं. महिपाल सिंह भाटी ने बताया कि उनको यह मौका अशोक सिंह डांवरा (पर्सनल असिस्टेंट-मुकेश अम्बानी) के जरिये मिला है.


महिपाल सिंह भाटी ने बताया कि उनको क्रिकेट खेलने की प्रेरणा दिग्गज तेज गेंदबाजों में से एक ब्रेट ली और दुनिया के बेहतरीन खब्बू बल्लेबाजों में से एक युवराज सिंह को देख कर मिली. उन्होंने बताया कि इन दोनों खिलाड़ियों को वह आज भी फॉलो करते हैं.


इन टीमों से खेल चुके हैं महिपाल सिंह भाटी
इस साल महिपाल सिंह भाटी का चयन इंडियन प्रीमियर लीग 2024 में मुंबई इंडियंस क्रिकेट टीम के नेट बॉलर के रुप में हुआ है. वह मुंबई इंडियंस टीम को 11 मार्च को ज्वाइन करेंगे. बता दें, इस बार 22 मार्च 2024 से इंडियन प्रीमियर लीग शुरू होगा. इस टूर्नामेंट में 10 टीमें भाग ले रही हैं. 


तेज गेंदबाज महिपाल सिंह भाटी इंडियन प्रीमियर लीग 2023 के सेशन में भी मुंबई इंडियंस टीम में बतौर नेट बॉलर टीम का हिस्सा थे. पिछले आईपीएल में सीनियरों के सामने उनकी गेंदबाजी प्रदर्शन और कौशल को देखते हुए मुंबई इंडियंस टीम के टीम मैनेजमेंट ने इस बार भी उनका चयन किया है. 


महिपाल सिंह भाटी दक्षिण अफ्रीका में आयोजित हुई साउथ अफ्रीका प्रीमियर लीग - 2022 में भी खेल चुके हैं. इसके अलावा भाटी ने लीजेंड्स क्रिकेट लीग- 2022 में गुजरात जॉयंटस टीम में बतौर नेट बॉलर खेल चुके हैं. नाइटी हेवार्ड (दक्षिण अफ्रीका पूर्व अंतर्राष्ट्रीय खिलाड़ी) और वेंकटेश प्रसाद (पूर्व भारतीय तेज गेंदबाज) से प्रशिक्षण ले चुके हैं. 


ये भी पढ़ें: Congress RLP Alliance Talk: कांग्रेस और हनुमान बेनीवाल की पार्टी का होगा गठबंधन? सामने आई ये बड़ी खबर