Jodhpur Crime Control News:  राजस्थान के जोधपुर के माता का थान क्षेत्र में दिनदहाड़े बजरी माफियाओं के बीच हुए गैंगवार के बाद पुलिस एक्शन में दिख रही है. गैंगवार की घटना के बाद से लोकल पुलिस बजरी माफियाओं पर ताबड़तोड़ कार्रवाई कर रही है. इस कार्रवाई के तहत बजरी माफियाओं पर नकेल कसने के लिए 24 घंटे के भीतर गैंगवार में शामिल दो अपराधियों सहित अन्य बजरी माफियाओं के 50 वाहन जप्त किए गए हैं. यह कार्रवाई लगातार चलती रहेगी। बजरी माफियाओं व भारी वाहनों को रोकने के लिए कई सड़कों पर पुलिस की टीम के साथ नाके व बैरिकेट्स लगाया जाएंगे.


क्रिमिनल्स को छुपाने वालों के खिलाफ भी दर्ज होगा मुकदमा 
गैंगवार के बाद जोधपुर पुलिस कमिश्नर रविदत्त गौड़ ने एबीपी न्यूज से खास बातचीत में बताया कि बदमाशों और अपराधियों पर नकेल कसने के लिए पुलिस ने पूरी तैयारी कर ली है. बदमाशों व बजरी माफियाओं पर सख्त कार्रवाई के निर्देश भी जारी कर किए गए हैं. साथ ही बदमाशों व बजरी माफियाओं को सह देने वाले, होटल व धर्मशाला में रोकने व बदमाशों को छुपाने में सहयोग करने वालों पर भी कठोर कार्यवाही होगी. ऐसे लोगो पर उसी अपराध में धारा 120B का मुलजिम बनाया जाएगा. बदमाशों का रिमांड लेकर उसकी पूर्व के अपराधों में रहते हुए. अवैध धंधे के जरिये कितनी चल-अचल संपत्ति इकट्ठा की है. उसकी पूरी जानकारी लेकर उनकी संपत्ति को भी जप्त किया जाएगा. अपराधियों और बदमाशों पर इस तरह की कठोर कार्रवाई की जाएगी। जिसके बाद भविष्य में वो अपराध नहीं कर पाए.


शराब की बिक्री पर बैन 
जोधपुर पुलिस कमिश्नर रविदत्त गौड़ ने ये भी बताया कि शराब की दुकानों पर रात 8:00 बजे के बाद किसी तरह की शराब बिक्री करने वालों पर सख्ती से कार्रवाई की जा रही है। संगठित अपराधों की रोकथाम के लिए कमिश्नर गौड़ ने नंबर भी जारी किया है। जिस पर कोई भी आम आदमी फोन करके किसी भी अवैध और गलत गतिविधि की सूचना दे सकता है। उस सूचना पर तुरंत कार्रवाई भी की जाएगी। सूचना देने वाले का नाम भी गुप्त रखा जाएगा।


गलत हरकत करते पकड़े गए तो हवालात में गुजरेगा नया साल 
पुलिस कमिश्नर रविदत्त का कहना है कि दिसंबर का महीना चल रहा है। 25 व 31 दिसंबर के दौरान खासतौर से नये साल के जश्न में युवाओं में जोश रहता है, जिसके चलते कई जगह दुर्घटनाएं होती हैं। ऐसी स्थिति को देखते हुए पहले से ही पुलिस ने तैयारियां कर ली हैं। प्रत्येक शराब की दुकान के बाहर एक कॉन्स्टेबल को तैनात किया जाएगा। साथ ही नये साल के जश्न मनाने में कानून को तोड़ने वाले के लिए पुलिस की हिदायत हैं। सड़कों पर किसी भी गलत गतिविधि में दिखाई देने वालों को नया साल हवालात में मनाना पड़ेगा। नये साल के जश्न को शांति बनाए रखने के मकसद से चप्पे-चप्पे पर पुलिस तैनात रहेगी। कमांड कंट्रोल के सीसीटीवी कैमरे से भी नजर रखी जाएगी।


यह भी पढ़ें :


Jodhpur Cylinder Blast: गैस सिलेंडर विस्फोट हादसे में मरने वालों का आंकड़ा पहुंचा 30, पीड़ित धरने पर बैठे