(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Jodhpur News: जोधपुर में बदमाशों के बुलंद हैं हौसले, गैंगवार में चली गोलियों, जानें किसे मारना चाहते थे बदमाश
Jodhpur News: जोधपुर में इन दिनों बदमाशों के हौसले बुलंद हैं. गैंगवार में कल रात चली गोली से इलाका थर्राया गया. पुलिस आरोपियों की तलाश कर रही है. यहां जानें क्या है पूरा मामला.
Jodhpur News: जोधपुर पुलिस लगातार अवैध हथियार रखने वालों व बेचने वालों पर कार्रवाई कर रही है फिर भी जिले भर में अवैध हथियार रखने वाले बदमाशों के हौसले इतने बुलंद हैं कि वह किसी भी तरह की वारदात को अंजाम देने से नहीं डरते हैं. अपराधी बेझिझक वारदात को अंजाम दे रहे हैं. जोधपुर में इन दिनों मोंटू कंडारा गैंग व राहुल कछवाहा गैंग काफी सक्रिय है. रंगदारी वसूली के चलते दोनों गैंग में टकराव बढ़ रहा है.
गोली की आवाज से मची अफरा-तफरी
जोधपुर शहर में आज गैंगवार के चलते चली गोलियों की वजह से क्षेत्र में दहशत फैल गई. अचानक माता के थान क्षेत्र में गोलिया चलने की आवाज होते ही अफरा-तफरी मच गई. गैंग के जानलेवा हमले के चलते हिंसक घटनाएं सामने आती रहती हैं. बीती रात को माता के थान क्षेत्र में फायरिंग की सूचना मिली. पता चला कि यहां पर आपसी रंजिश के चलते राहुल कछवाहा नाम के बदमाश ने अश्वनी सैनी पर गोली चलाई थी लेकिन अश्वनी सैनी तो बच गया एक गोली पड़ोस में रहने वाले युवक के कान के पास से निकल गई जिससे चेहरा थोड़ा जख्मी हुआ है. पुलिस मौके पर पहुंची और जांच में जुट गई है. आरोपियों की तलाश की जा रही है.
किसे मारना चाहते थे बदमाश
जोधपुर एडीसीपी ईस्ट पुलिस कमिश्नरेट भागचंद ने बताया कि मोंटू कंडारा और राहुल कछवाहा के बीच में लंबे समय से दुश्मनी चल रही है जिसके चलते एक दूसरे पर हमले किए जा रहे हैं. पिछले दिनों मोंटू कंडारा के भाई लवली कंडारा का पुलिस एनकाउंटर में मौत हुई थी उसके बाद से मोंटू कंडारा एक बार फिर सक्रिय हो गया है वहीं दूसरी ओर बात करें तो राहुल कछवाहा पर मोंटू कंडारा के साथियों के द्वारा जानलेवा हमला किया गया था. इसी दुश्मनी के चलते राहुल कछवाहा ने अश्वनी सैनी पर जानलेवा हमला किया, लेकिन अश्वनी को तो गोली नहीं लगी लेकिन पड़ोस में रहने वाले युवक के कान के पास से गोली निकली पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है जल्द आरोपियों को गिरफ्तार किया जाएगा.
इसे भी पढ़ें :
Rajasthan: जानिए कहां मिला 4000 साल पुराना आहाड़ गांव, क्या है इसकी खासियत?