Jodhpur Crime News: जोधपुर के राईकाबाग क्षेत्र में बदमाशों को लड़की को छेड़ने पर टोकना भारी पड़ गया. दुकान पर पहुंची एक लड़की के साथ क्षेत्र के ही मनचलों ने अभद्र व्यवहार किया, जिसका दुकान के पास बैठे तीन लोगों ने इसका विरोध किया. इसके बाद मनचला युवक अपने वहां अपने साथियों को लेकर आया. दोनों ही पक्षों में जमकर मारपीट हुई. इस दौरान मनचले को टोकने वाले युवक के सिर पर वार किया गया, जिससे वह घायल हो गया. इस घटना का लाइव सीसीटीवी वीडियो फुटेज सामने आया है, जिसमें दोनों ही पक्ष आपस में एक-दूसरे से मारपीट करते नजर आ रहे हैं. इस घटना के बाद क्षेत्र में दो पक्षों में विवाद छिड़ गया.


क्षेत्र में इस झगड़े के बाद दहशत फैल गई. पुलिस को सूचना मिलते ही डीसीपी ईस्ट अमृता दोहन सहित पुलिस जाब्ता मौके पर पहुंचा और विवाद को शांत करवाया गया. बताया गया कि क्षेत्र के हैव अपने दोस्तों के साथ वहां पहुंचा और दुकान के पास बैठे असलम, सलीम और विजय भारती पर हमला कर दिया, जिससे असलम को मामूली चोट आई है. पुलिस बदमाशों की तलाश में जुटी हुई है.



मारपीट का वीडियो हुआ कैद


राईकाबाग क्षेत्र के हरिजन बस्ती में शुक्रवार रात अचानक दहशत का माहौल बन गया. क्षेत्र में एक युवती के साथ अभद्र व्यवहार का विरोध जताने पर दो पक्षों में विवाद हो गया. विवाद बढ़ने के बाद बदमाश अपने साथियों के साथ पहुंचे और विरोध जताने वालों पर हमला बोल दिया. इस दौरान दोनों ही पक्षों में जमकर मारपीट हुई. मारपीट की यह घटना सीसीटीवी कैमरा में कैद हो गई. पुलिस ने मामला दर्ज कर बदमाशों की तलाश शुरू कर दी है.


जोधपुर पुलिस कमिश्नरेट पूर्व डीसपी अमृता धवन ने बताया कि राईकाबाग क्षेत्र हरिजन बस्ती में रात 8:00 बजे के आसपास एक युवती से रास्ते में मनचले ने अभद्रता की. इसका वहां बैठे असलम, सलीम और विशाल भारती ने विरोध किया. इस पर मनचलों ने उनपर हमला बोल दिया. इससे सलीम और विशाल को मामूली चोटें आई. वहीं असलम की आंख के पास चोट लगी है. दोनों पक्षों में मामला गरमा गया है. तीनों घायलों को अस्पताल भेजा गया और मौके पर शांति है. पुलिस बदमाशों की तलाश कर रही है.


ये भी पढें: Mahashivratri 2023: राजस्थान का ऐसा शिव मंदिर जो साल में सिर्फ एक बार खुलता है, इसलिए रहता है पुलिस का पहरा