Rajasthan Crime News: आप कई बार देखते होंगे कि ट्रैफिक पुलिस (Traffic Police) के जवान पर नजर पड़ते ही यातायात नियम को तोड़ने वाले गाड़ी ड्राइवर भागने की कोशिश करते हैं. इस दौरान ट्रैफिक पुलिस के जवान की जान भी जोखिम में पड़ जाती है. ऐसा ही एक मामला राजस्थान (Rajasthan) के जोधपुर (Jodhpur) से सामने आया है. यहां गाड़ी का ड्राइवर अपनी गलती मानने की बजाय एक ट्रैफिक पुलिस के जवान की जान लेने पर उतारू हो गया. इस घटना का सीसीटीवी फुटेज भा सामने आया है, जिससे साफ पता चलता है कि चालान से बचने के लिए ड्राइवर ने किस तरह से ट्रैफिक जावन की जान जोखिम में डाल दी.
ट्रैफिक पुलिस के सीआई शेषकरण चारण ने बताया कि रविवार की शाम को 5 बजे ट्रैफिक पुलिस के जवान रूटीन कार्रवाई कर रहे थे. पुलिस कमिश्नरेट वेस्ट के देव नगर पुलिस थाना क्षेत्र में आम दिनों की तरह ट्रैफिक पुलिस के जवान नियमों को तोड़ने वालों पर कार्रवाई कर रहे थे. इसी दौरान एक सफेद रंग की तेज रफ्तार कार सामने से आती दिखी और ड्राइवर ने सीट बेल्ट भी नहीं पहन रखा था. ट्रैफिक पुलिस के जवान ने गाड़ी को रोका तो ड्राइवर ने बहस शुरू कर दी, इस बीच चालान काटने के दौरान ऑनलाइन मशीन में देखने पर पता चला कि कार का इंश्योरेंस भी खत्म हो चुका है.
ड्राइवर पर केस दर्ज
ट्रैफिक पुलिस का जवान इसके बाद चालान काटने के लिए बोनट पर डायरी रखकर लाइसेंस मांगने लगा तभी ड्राइवर ने अचानक कार को तेज रफ्तार से चला लिया, जिससे ट्रैफिक पुलिस का जवान बोनट पर लटक गया और वाइपर को पकड़े रखा. इस दौरान कार ड्राइवर तेज रफ्तार से कार को भगाता हुआ आधे किलोमीटर से अधिक दूरी पर ले गया. इस बीच उसे आगे से रोका गया, तब जाकर ट्रैफिक जवान की जान बची. फिलहाल ड्राइवर के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है और कार को सीज कर दिया गया है.
ये भी पढ़ें-