Rajasthan Crime News: राजस्थान (Rajasthan) के जोधपुर (Jodhpur) की रहने वाली एक मॉडल और कॉमेडियन ने शादी का झांसा देकर युवक पर रेप का मामला दर्ज करवाया है. बताया जा रहा है कि काम के सिलसिले में उसकी पाली (Pali) के सिद्धार्थ नाम के शख्स से मुलाकात हुई थी. इसके बाद दोनों एक-दूसरे के करीब आ गए और साथ जीने-मारने की कसमें खाते हुए मंदिर में शादी भी कर ली, हालांकि शादी के बाद धोखे का एहसास होने पर 26 साल की मॉडल ने पुलिस थाने में फरियाद लेकर पहुंची.

 

मॉडल के अनुसार कथित तौर पर उसकी सुनवाई नहीं हुई तो वह बाद में सखी सेंटर पहुंची. फिर इसके जरिए कोतवाली पुलिस को आपबीती बताई, जिसके बाद पुलिस ने मामला दर्ज किया. पाली के सीओ सिटी अनिल सारण ने बताया कि जोधपुर की रहने वाली मॉडल ने मामला दर्ज करवाया है. उसने मंगलवार को पाली के सोसाइटी नगर में रहने वाले फोटोग्राफर सिद्धार्थ वैष्णव के खिलाफ पुलिस थाने में पहुंचकर लिखित शिकायत दी, जिसमें उसने कहा है कि सिद्धार्थ से उसकी मुलाकात 2019 में जोधपुर में हुई थी. इसके बाद 8 जून 2020 को राणावास में एक वीडियो शूट के लिए आई थी, तब दोबारा मिले थे.


 

युवती ने आरोप लगाया है कि 31 दिसंबर 2021 को सिद्धार्थ ने उसे शादी का झांसा देकर पाली बुलाया और पुराना बस स्टैंड स्थित अपने ऑफिस में ले जाकर रेप किया. पुलिस की ओर से पीड़िता का मेडिकल करवाया गया है. पीड़िता ने बताया कि बार-बार शादी का कहने पर सिद्धार्थ ने 21 फरवरी 2022 को वापस पाली बुलाया. वहां आने पर सोनाणा खेतलाजी के पास एक शिव मंदिर में ले गया, जहां दोनों ने शादी की. उस दौरान शादी में सिद्धार्थ का एक भाई साथ में था. इसके बाद उसने घर ले जाने से मना कर दिया.

 

'तुम मेरी जाति की नहीं हो'

 

पीड़िता ने बताया कि उसने बिरादरी की नहीं होने के वजह परिवार में स्वीकार न किए जाने की बात कही और बोला कि 'तुम मेरी जाति की नहीं हो, इसलिए परिवार वाले शादी के लिए राजी नहीं हो रहे हैं.' ऐसे में अब युवती अड़ गई है कि या तो वो शादी को समाज के सामने स्वीकार करे या फिर उसे कानून सजा दे. पीड़ित युवती ने आरोप लगाया कि वो पाली के औद्योगिक थाने अपनी फरियाद लेकर पहुंची थी, लेकिन वहां मौजूद पुलिसकर्मियों ने उसकी बात नहीं सुनी. युवती के मुताबिक उनका रवैया भी सही नहीं था. इसके बाद लड़की सखी सेंटर पहुंची जिसके बाद कोतवाली पुलिस ने उसकी बात सुनकर मामला दर्ज किया.