Jodhpur News: जोधपुर के अस्पताल में नाबालिग के साथ गैंगरेप, मां-बाप से नाराज होकर घर से भागी थी पीड़िता
Gangrape in Jodhpur: जोधपुर में बीते 20 दिनों में चौथी रेप की घटना सामने आई है. इस घटना में पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. आरोपियों तक पहुंचने के लिए पुलिस ने एक टीम का गठन किया है.
Jodhpur Crime News Today: राजस्थान का दूसरा बड़ा शहर जोधपुर 'अपणायत के शहर' के नाम से जाना जाता है. 'अपणायत के शहर' में पिछले 20 दिनों में चौथी रेप की घटना सामने आई है. इस बार आरोपियों ने एक नाबालिग को अपनी हवस का शिकार बनाया.
दरअसल, यह घटना बीते रविवार (25 अगस्त) की है. जोधपुर के महात्मा गांधी अस्पताल के कॉटेज वार्ड के पास दो दरिंदों ने 25 अगस्त की रात को एक 14 साल की लड़की को हवस शिकार बनाया. लगभग 20 दिनों में हुई चौथी वारदात के बाद लोग दहशत में हैं.
इस संबंध में जोधपुर पुलिस कमिश्नरेट वेस्ट के एसीपी अनिल कुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि नाबालिग मासूम के गुम होने की सूरसागर पुलिस थाना क्षेत्र में शिकायत दर्ज कराई गई थी. उन्होंने बताया कि बच्ची अपने मां बाप से नाराज होकर घर छोड़ कर निकल गई थी.
पुलिस ने क्या कहा?
एसीपी अनिल कुमार ने बताया कि 25 अगस्त की रात को नाबालिग के साथ एमजीएच अस्पताल में सफाई का काम करने वाले आरोपियों ने इस वारदात को अंजाम दिया. दरिंदों ने नाबालिग को अस्पताल परिसर के कोटडी में ले जाकर गैंगरेप किया. अस्पताल परिसर का यह हिस्सा पूरी तरह से सुनसान रहता है.
गैंगरेप की इस घटना में पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दिया है. मौके पर एफएसएल टीम को बुलाकर जांच की जा रही है. पुलिस ने पीड़िता के बयान दर्ज कर लिया. आरोपियों को जल्द गिरफ्तार करने के लिए पुलिस ने एक टीम का गठन किया है.
महात्मा गांधी अस्पताल अधीक्षक फतेह सिंह भाटी ने बताया कि हमें सूचना मिली कि हमारे अस्पताल परिसर में इस तरह की घटना हुई है, जो बहुत ही शर्मसार है. उन्होंने कहा कि वैसे अस्पताल में सिक्योरिटी गार्ड मौजूद हैं. फतेह सिंह भाटी ने कहा कि हम सुरक्षा के मद्देनजर सिक्योरिटी गार्ड और बढ़ाएंगे. उ्न्होंने बताया कि घटना में शामिल आरोपियों की पहचान नहीं हो पाई.
कोलकाता में डॉक्टर के साथ हुई दरिंदगी के बाद महिला और बच्चियों की सुरक्षा को लेकर देशभर के लोग आक्रोशित हैं. जोधपुर शहर में नाबालिग के साथ रेप और गैंगरेप की यह चौथी घटना है. इस घटना के बाद शहर में महिलाओं की सुरक्षा को लेकर सवाल खड़े हो रहे हैं.
ये भी पढ़ें: राजस्थान से निर्विरोध राज्यसभा सदस्य चुने गए रवनीत बिट्टू, जारी हुआ प्रमाण पत्र