Jodhpur Crime News: मथानिया टोल बूथ पर बारातियों ने लाठियों से किया हमला, एक कर्मचारी घायल, जानें- पूरा मामला
Jodhpur Crime News: एसीपी राजेंद्र दिवाकर ने बताया कि मथानिया स्थित टोल नाके पर बीती रात हंगामा और मारपीट का मामला पुलिस ने दर्ज किया है और सीसीटीवी फुटेज के आधार पर आरोपियों की पड़ताल की जा रही है.
Jodhpur Crime News: जोधपुर (Jodhpur) से 40 किलोमीटर दूर मथानिया टोल बूथ (Mathania Toll Booth) पर बीती रात कुछ लोगों ने लाठियों से हमला कर दिया. इस हमले में एक टोल बूथ कर्मचारी घायल हो गया है, जिसे इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है. जानकारी के मुताबिक मथानिया क्षेत्र के इस टोल बूथ से निकली बारात में शामिल युवकों ने लाठियों से हमला किया. सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है. वहीं सीसीटीवी फुटेज के आधार पर पुलिस जांच कर रही है.
मथानिया टोल नाके से एक बारात लोहावट की तरफ निकली थी. इस दौरान टोल बूथ पर टूर को लेकर थोड़ी सी कहासुनी हुई, जिसके बाद 12 तोला खेल से निकलने के बाद कुछ युवक लाठियों के साथ टोल नाके पर पहुंचे और बूथ पर हमला कर दिया. इस दौरान वाहनों की आवाजाही चालू थी. हंगामे को देखते हुए दहशत फैल गई और लोगों ने पुलिस को सूचित किया. इसके बाद जब तक मथानिया पुलिस मौके पर पहुंचती, उससे पहले ही उत्पाती मौके से भाग चुके थे.
बारात के वापस लौटने के दौरान हुआ हंगामा
एसीपी राजेंद्र दिवाकर ने बताया कि मथानिया स्थित टोल नाके पर बीती रात हंगामा और मारपीट का मामला पुलिस ने दर्ज किया है और सीसीटीवी फुटेज के आधार पर आरोपियों की पड़ताल की जा रही है. उन्होंने बताया कि एक बारात इस रास्ते से गुजरी थी. बारात में कुछ लोगों का लोहावट टोल कर्मियों के साथ विवाद हुआ था, जब बारात वापस लौटी तो मथानिया टोल नाके पर लोहावट टोल नाके पर हुए विवाद को लेकर नाराजगी जाहिर की, जिसके बाद विवाद खड़ा हो गया. टोल देने के बाद कुछ बाराती लाठी लेकर टोल बूथ पर आ गए और मारपीट करने लगे.
टोल बूथ पर होते रहते हैं लड़ाई-झगड़े
उन्होंने कहा कि फिलहाल इस मामले में पुलिस आरोपियों की तलाश कर रही है. वहीं टोल नाके पर किस तरह का व्यवहार बारातियों के साथ किया गया, जिसके बाद लड़ाई-झगड़े की स्थिति बनी, इसकी भी जांच की जा रही है. गौरतलब है कि सड़क पर लगे टोल बूथ पर टोल को लेकर आए दिन विवाद सामने आते रहते हैं. कुछ लोग टोल चुकाए बगैर ही निकलना चाहते हैं. टोल के 50 से 100 रुपये लगने वाले चार्ज को नहीं चुकाने को लेकर लड़ाई-झगड़े के बाद बात मारपीट तक पहुंच जाती है. क्षेत्रवासियों का कहना है कि टोल बूथ पर आमतौर पर आदतन अपराधियों का जमावड़ा रहता है, जिसके चलते भी आए दिन लड़ाई-झगड़े होते रहते हैं.
ये भी पढ़ें-
Ajmer News: ब्यावर नगर परिषद में बीजेपी में गुटबाजी!, उपसभापति ने सभापति पर लगाए गंभीर आरोप