Jodhpur Crime News: जोधपुर जयनारायण व्यास विश्वविद्यालय में छात्र चुनाव को लेकर पिछले लंबे समय से छात्र नेता संघर्ष कर रहे हैं. जेएनवीयू के छात्र नेता के साथ मारपीट का वीडियो सामने आया है. छात्र नेता जीतू सिंह गड़ा की हॉस्टल के छात्रों ने जमकर पिटाई कर दी. उनके कमरे में घुसकर सरिये और लोहे के पाइप से उन पर हमला किया.


इस घटना का वीडियो भी सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. पुलिस वीडियो के आधार पर आरोपियों की तलाश में जुटी है. छात्र नेता के साथ मारपीट का मामला जोधपुर के रातानाडा क्षेत्र में स्थित 3 नंबर हॉस्टल के 9 नम्बर हॉल का है. मारपीट के बाद खून से लथपथ जीतू सिंह को उसके साथी हॉस्पिटल लेकर गए.


जोधपुर पुलिस कमिश्नरेट ईस्ट के रातानाडा पुलिस थानाधिकारी प्रदीप डांगा ने बताया कि शाम को राजपूत हॉस्टल 3 में मारपीट की सूचना मिली थी. इस वारदात का पीड़ित छात्र जयपुर से जय नारायण व्यास यूनिवर्सिटी का छात्र नेता रह चुका है. तीन नंबर हॉस्टल के 9 नंबर हॉल में ओम सिंह के गुट ने जीतू सिंह के साथ मारपीट की थी. घायल का उपचार चल रहा है. वहीं, वीडियो के आधार पर आरोपियों की धरपकड़ की जा रही है.


वीडियो में लगातार मारते दिखे युवक
राज राजपूत हॉस्टल 3 नंबर में हुई मारपीट की घटना के दो वीडियो सामने आए हैं. इसमें तीन से चार लड़के एक युवक को जमकर मारते पीटते दिख रहे हैं. वहीं, एक युकक माफी मांगता नजर आता है, लेकिन मारपीट करने वाले युवक के सिर पर खून सवार नजर आ रहा है. वह लगातार युवक पर जानलेवा हमले कर रहा है. 


सूत्रों से मिली जानकारी में सामने आया है कि जीतू सिंह गड़ा जयनारायण व्यास विश्वविद्यालय में छात्र नेता रह चुका है. वह शिव विधायक रविंद्र सिंह भाटी, रविंद्र सिंह राणावत, अरविंद सिंह सहित कई छात्र नेताओं के लिए समर्थन कर चुका है. बताया जा रहा है कि दोनों एक ही गुट के हैं. हालांकि, आपसी झगड़े का कारण सामने नहीं आया है. किसी की ओर से पुलिस में शिकायत दर्ज नहीं कराई गई. 


यह भी पढ़ें: उदयपुर चाकू कांड: घायल छात्र की मौत, हाई सेक्योरिटी के बीच घर ले जाया जा रहा शव, जानें अब तक क्या हुआ