Jodhpur: भगवान परशुराम का फरसा खंडित होने से जोधपुर में हड़कंप, पुलिस की जांच में चौंकाने वाला खुलासा
Jodhpur News: पुलिस कमिश्नरेट वेस्ट के उपायुक्त गौरव यादव ने बताया कि मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने त्वरित कार्रवाई शुरू की. आसपास के सीसीटीवी फुटेज और अभय कमांड के कैमरों को चेक किया गया.
Jodhpur Lord Parshuram Statue Broken: परशुराम जयंती पर रविवार को जोधपुर में एक मामले ने पुलिस और प्रशासन की धड़कनें बढ़ा दी. हाउसिंग बोर्ड सेक्टर 10 स्थित परशुराम सर्किल पर लगे भगवान परशुराम की प्रतिमा के हाथ का फरसा खंडित हो गया. सूचना मिलने पर पुलिस प्रशासन के हाथ पांव फूल गए. ब्राह्मण समाज के लोगों में भी बेचैनी बढ़ गई. मौके पर पहुंची पुलिस ने तफ्तीश शुरू की. तफ्तीश में खुलासा हुआ कि सेल्फी लेने के दौरान फरसा खंडित हो गया. अनहोनी की आ आशंका खत्म होने के बाद पुलिस ने राहत की सांस ली.
भगवान परशुराम की प्रतिमा खंडित
पुलिस कमिश्नरेट वेस्ट के उपायुक्त गौरव यादव ने बताया कि मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने त्वरित कार्रवाई शुरू की. आसपास के सीसीटीवी फुटेज और अभय कमांड के कैमरों को चेक किया गया. अभय कमांड के कैमरे में एक युवक की पहचान की गई. पूछताछ में युवक ने बताया कि भगवान परशुराम के साथ सेल्फी लेने सर्कल पर चढ़ा था.
सेल्फी लेने के दौरान वापस उतरते समय हाथ फंसने से फरसा खंडित हो गया. मामला साफ होने के बाद ब्राह्मण समाज ने खंडित फरसे को ठीक करना शुरू किया. भगवान परशुराम की प्रतिमा खंडित होने के मामले में संभावित एजेंसी को बता दिया गया है.
सेल्फी लेने के चक्कर मे भगवान परशुराम का फरसा हुआ खंडित, ब्राह्मण समाज के लोग और पुलिस पहुंची अफवाह नही फैलाये @ABPNews @ashokgehlot51 @gssjodhpur @VasundharaBJP @narendramodi @PoliceRajasthan @prempratap04 @iampulkitmittal pic.twitter.com/ii8kJyquI6
— करनपुरी (@abp_karan) April 23, 2023
जंगल में आग की तरफ फैली खबर
अभी तक जांच में सेल्फी लेने का ही मामला सामने आया है. अन्य कोई और एंगल होने पर नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी. अशोक हाउसिंग बोर्ड सेक्टर 10 में आज सुबह 10:30 बजे परशुराम सर्किल पर लगे भगवा ध्वज के पास सेल्फी लेने का प्रयास कर रहा था. सेल्फी लेने के कर्म में प्रतिमा का फरसा खंडित हो गया. युवक सर्कल से निकल कर घर निकल गया. भगवान परशुराम के हाथ का प्रसाद खंडित होने की सूचना आग की तरह शहर में फैल गई. ब्राह्मण समाज के कई पदाधिकारी मौके पर इकट्ठा होने लगे.