Jodhpur Crime: जोधपुर में बच्चों के अश्लील वीडियो यूट्यूब पर अपलोड करना युवक को भारी पड़ गया. दिल्ली साइबर सेल की सूचना पर जोधपुर पुलिस ने चौपासनी हाउसिंग बोर्ड इलाके में रहने वाले आरोपी को पकड़ लिया. जोधपुर पुलिस कमिश्नर जोश मोहन, डीसीपी वेस्ट दिगंत आनंद ने मामले को गंभीरता से लेते हुए चौपासनी हाउसिंग बोर्ड थाना अधिकारी लिखमाराम के मार्फत आईटी एक्ट का मुकदमा दर्ज करवाया. एसएचओ लिखमाराम की टीम ने आरोपी की तलाश शुरू की.
मोबाइल नंबर को ट्रैस करते हुए पुलिस घर तक पहुंची और आरोपी गोविं गौड़ को गिरफ्तार कर लिया. अब आगे मामले में आरोपी से पूछताछ की जा रही है. बच्चों के अश्लील वीडियो इंटरनेट पर अपलोड करने का खेल कितना बड़ा है और कितने लोग इस काम को मिलकर कर रहे हैं, इसकी जानकारी जुटाने में पुलिस जुट गई है.
बता दें कि इंटरनेट पर बच्चों के अश्लील वीडियो अपलोड और डाउनलोड प्रकरणों पर दिल्ली की साइबर सेल अनुसंधान कर रही है. देशभर से इंटरनेट पर बच्चों के अश्लील वीडियो डाले जाने की घटनाएं बढ़ती जा रही हैं. अनुसंधान के क्रम में दिल्ली पुलिस की टीम को जोधपुर निवासी युवक का मोबाइल नंबर और एड्रेस मिला था.
साइबर सेल की तरफ से राजस्थान की एटीएस और एसओजी साइबर टिपलाइन को एक रिपोर्ट भेजी गई. रिपोर्ट में बताया गया था कि इंटरनेट पर बच्चों के अश्लील वीडियो यूटूब पर अपलोड करनेवाला युवक चौपासनी हाउसिंग बोर्ड इलाके का निवासी है. रिपोर्ट की जानकारी पुलिस कमिश्नर कार्यालय पश्चिम को दी गई थी.
Pakistan से चल रही फेक न्यूज़ फैक्ट्री पर India का चाबुक, YouTube पर 35 चैनलों को किया बैन
Covid 19 Updates: दिल्ली और मुंबई में कल के मुकाबले कोरोना मामलों में कमी, पाबंदियों में दी गई ढील