Rajasthan News Today: बीते माह तमिलनाडु में हथियार दिखाकर बदमाशों ने लूट की वारदात को अंजाम दिया था. इस वारदात को अंजाम देने वाले आरोपियों के जोधपुर और पाली में छिपे होने की सूचना मिली थी. इसके बाद जोधपुर और पाली पुलिस ने संयुक्त रूप कार्रवाई करते हुए 27 अप्रैल को गिरफ्तार कर लिया था.
इस कार्रवाई को अंजाम देने पुलिस अधिकारियों को राजस्थान पुलिस ने सम्मानित करने का फैसला किया है. इसके तहत अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक चैन सिंह महेचा, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (पूर्व) वीरेंद्र सिंह को प्रशंसा पत्र और 14 पुलिसकर्मियों को 5- 5 हजार रुपये का पुरस्कार और प्रशंसा पत्र दिए जाएंगे.
इस मामले में अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक अपराध दिनेश एमएन के निर्देशों पर जोधपुर और पाली पुलिस ने संयुक्त रूप कार्रवाई की जमकर सराहना हो रही है. पुलिस ने लूट की वारदात को अंजाम देने वाले आरोपियों की गिरफ्तारी के बाद उन्हें तमिलनाडु पुलिस के सुपुर्द कर दिया.
तमिलनाडु में डकैती के बाद जोधपुर में छिपे आरोपी
दरअसल, पुलिस को तमिलनाडु के अवाडी जिले में हथियार दिखाकर एक करोड़ रुपये से अधिक के जेवर की डकैती की वारदात को अंजाम देने वाले आरोपियों के जोधपुर में छिपे होनी को सूचना मिली थी. जिस पर जोधपुर पुलिस कमिश्नरेट और पाली पुलिस ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया.
इन पुलिस अधिकारियों को मिलेगा इनाम
इस बड़ी सफलता पर आरोपियो को पकड़ने वाले पुलिसकर्मियों को राजस्थान पुलिस विभाग के द्वारा पुरस्कृत करने की घोषणा की गई है. इसके तहत दो अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक को प्रशंसा पत्र और 14 पुलिसकर्मियों को 5-5 हजार रुपये का नकद पुरस्कार दिया जाएगा. जयपुर अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक अपराध दिनेश एमएन ने इस संबंध में आदेश जारी करते हुए इसकी घोषणा की है.
इसके तहत अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक बाली चैन सिंह महेचा, अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त वीरेंद्र सिंह को प्रशंसा पत्र दिया जाएगा. इसके अलावा बनाड़ थानाधिकारी प्रेमदान चरण, उप निरीक्षक राजूराम, मनोज कुमार, जोधपुर पुलिस कमिश्नरेट एएसआई कुशालराम और कांस्टेबल ईश्वर सिंह, कांस्टेबल परशुराम, दिनेश, समर सिंह, जितेंद्र, प्रकाश, सुरेश, नेमाराम, रवि कुमार और महिला कांस्टेबल इंदिरा को 5-5 हजार रुपये का नकद और प्रशंसा पत्र देने की घोषणा की गई है.
हथियार दिखाकर करोड़ों के सोने चांदी की लूट
गौरतलब है कि 15 अप्रैल को तमिलनाडु के आवडी जिले के मूथापुडुपेट थाना क्षेत्र में कुछ बदमाशों ने एक करोड़ रुपये से अधिक के सोने चांदी के जेवर की डकैती की वारदात को अंजाम दिया था. बदमाशों ने हथियार दिखाकर एक करोड़ रुपये का सोना और 13 किलो चांदी की लूट की वारदात को अंजाम देकर फरार हो गए .
इस वारदात को अंजाम देने वाले आरोपियो के राजस्थान के जोधपुर और पाली जिले में छिपे होने की सूचना मिली थी. इन आरोपियों की पहचान सांचौर जिले के बावरला गांव के रहने वाले अशोक बिश्नोई और सुरेश बिश्नोई के रुप में हुई थी. सूचना मिलने के बाद जोधपुर और पाली पुलिस की टीम ने तलाशी के बाद अशोक बिश्नोई को 27 अप्रैल को गिरफ्तार कर लिया. जिसे तमिलनाडु पुलिस के सपुर्द कर दिया गया.
ये भी पढ़ें: राहुल गांधी को लेकर सचिन पायलट का बड़ा दावा, 'रायबरेली में सिंगल-डबल इंजन दोनों लग गए फिर भी...'