Rajasthan News: राजस्थान के जोधपुर में देवरानी और जेठानी के रिश्ते को लेकर आपने कई किस्से कहानी सुनी होंगी. लेकिन आज हम आपको बताने जा रहे है एक ऐसी कहानी जो जेठानी और देवरानी के रिश्ते को शर्मसार करने वाली है. जोधपुर के निकटवर्ती बोरानाडा पुलिस थाने क्षेत्र में एक जेठानी ने अपने नाबालिग बेटे के साथ मिलकर अपनी देवरानी पर अमानवीय व्यवहार किया है. जेठानी और देवरानी के रिश्तों को शर्मशार करने वाली घटना रविवार शाम की है. जानकारी के अनुसार बोरानाडा पुलिस थाने क्षेत्र के नवकार धाम नारनाडी में एक महिला ने अपने बेटे के साथ मिलकर देवरानी को बुरी तरह अत्यचार किया.
बताया जा रहा है कि जेठानी ने अपने बेटे के साथ मिलकर देवरानी के घर में घुसकर देवरानी के साथ मारपीट कर हाथ बांध दिए. इसके बाद लाल और हरी मिर्च का पाउडर उसके प्राइवेट पार्ट में भर दिया. इतना ही नहीं जेठानी ने अपने बेटे के साथ मिलकर पॉलिथीन को जलाकर उसके शरीर पर डाल दिया, जिससे देवरानी के शरीर पर फफोले पड़ गए. मामले की सूचना मिलते ही पुलिस में मौके पर पहुंचकर पीड़ित देवरानी को अस्पताल पहुंचाया. जहां उसका उपचार किया जा रहा है. वहीं पुलिस ने आरोपी के खिलाफ संगीन धाराओं में मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. मामले में जांच बोरानाडा एसीपी नरेंद्र सिंह देवड़ा कर रहे हैं.
जेठानी ने देवरानी के प्राइवेट पार्ट में डाला मिर्च पाउडर
घटना के बारे में एसीपी बोरानाडा नरेंद्र सिंह देवड़ा ने बताया कि दोनों महिलाओं के घर आस-पास हैं. दोनों महिलाओं के पति गोवा में काम करते हैं. किसी बात को जेठानी व देवरानी के बीच विवाद चल रहा था. रविवार को देवरानी जेठानी को उलाहना देने उसके घर गई थी. उसके कुछ देर बाद जेठानी अपने 15 साल के बेटे को लेकर देवरानी के घर पहुंची. जेठानी अपने बेटे के साथ घर में घुसी और देवरानी को नाबालिक बेटे ने पकड़ लिया व जेठानी ने मिर्च पाउडर उसके गुप्तांग में डाल दिया.
गैंगरेप की धाराओं में मामला दर्ज
पीड़िता ने इस घटना की शिकायत थाने में दर्ज कराई है. पुलिस ने आरोपी जेठानी और उसके बेटे के खिलाफ गैंगरेप की धाराओं में मामला दर्ज किया है. इस मामले पर बोरानाडा थानाधिकारी देवी चंद्र ढाका ने बताया कि सोमवार आरोपी जेठानी को गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश किया गया है. जहां से उसे जेल भेज दिया गया है, उसके नाबालिग बेटे को बाल सुधार गृह भेजा गया है.
ये भी पढ़ें: Rajasthan: बजरंग दल और VHP ने मिलकर निकाली 'शौर्य जागरण यात्रा', बताया- इसका उद्देश्य युवाओं को इसके लिए तैयार करना