Jodhpur CRPF Camp: जोधपुर सीआरपीएफ प्रशिक्षण केंद्र में रविवार शाम एक जवान ने अपने परिवार सहित खुद को क्वार्टर में बंधक बना लिया. जवान ने कुछ ही घंटों में 8 हवाई फायर कर दिए. मामले की सूचना मिलने के बाद आईजी मौके पर पहुंचे और जवान से बातचीत का सिलसिला शुरू हुआ. हालांकि जवान ने खुद को गोली मार ली. जवान की मौके पर ही मौत हो गई. बताया जा रहा है कि जवानी मानसिक रूप से परेशान था.  घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस कमिश्नर रविदत्त गौड़, डीसीपी अमृता दुहान, एडीसीपी नाजिम अली, एसीपी राजेंद्र दिवाकर सहित अन्य अधिकारी और पुलिस थाना टीम सीआरपीएफ के प्रशिक्षण केंद्र पहुंच गई.


परिसर में अफरा-तफरी मची 
करवड़ पुलिस थाने के अधिकारी कैलाश दान ने बताया कि जवान बार-बार राइफल लेकर बालकनी में आ रहा था, जिसके चलते उसके घर में कोई प्रवेश नहीं कर पाया. वहीं सीआरपीएफ के अधिकारी भी मौके पर मौजूद थे, इस दौरान जवान से बात करने की कोशिश की गई. पुलिस ने बताया कि सीआरपीएफ प्रशिक्षण केंद्र में 3 साल से कांस्टेबल पद पर तैनात था. पाली जिले के राजोला कला निवासी नरेश जाट ने रविवार शाम 5 बजे के करीब पहला हवाई फायर किया था. इसके बाद CRPF के परिसर में अफरा-तफरी मच गई.


Indian Railway News: 32 किलोमीटर का सफर करने में ट्रेन को लगा 1 घंटे से ज्यादा का वक्त! यात्रियों ने बताई ये बात


समझाने के लिए पिता को बुलाया गया
सीआरपीएफ के अधिकारियों ने जवान को समझाने की कोशिश की लेकिन वह नहीं माना. बताया जा रहा है कि जवान नशे की हालत में था. उसने नशे की हालत में पत्नी और बच्चों को भी अपने साथ घर में बंद कर लिया था.  जवान के परिजनों को सूचित करने के बाद बुलाया गया है, पुलिस के अधिकारी जवान के घर के आसपास बने हुए हैं. सीआरपीएफ जवान नरेश जाट के बारे में जानकारी मिली है कि कुछ महीने पहले जवान नरेश जाट का एक्सीडेंट हुआ था. उसके बाद से वह अचानक अपना आपा खो देता है. सीआरपीएफ के अधिकारियों ने नरेश को समझाने के लिए उसके पिता को सूचित किया है. जिस पर पिता ने उससे फोन पर बात की, लेकिन नरेश लगातार मरने-मारने की बात कर रहा है.


सावधानी बरत रहे अधिकारी
सीआरपीएफ अधिकारियों का कहना है कि जवान नरेश जाट के पास जो राइफल है, उसमें दो मैगजीन हैं. एक मैगजीन में 20 राउंड फायर होते हैं, इस हिसाब से नरेश के पास कुल 40 राउंड फायर मौजूद थे. प्रयास लगातार करते रहे.


Rajasthan Politics: वसुंधरा राजे को बड़ा झटका, विधानसभा चुनाव में CM फेस का एलान नहीं करेगी BJP