Rajasthan News: जोधपुर सीआरपीएफ (CRPF) प्रशिक्षण केंद्र में रविवार शाम 5:00 बजे से सीआरपीएफ जवान नरेश जाट अपनी पत्नी और बच्चे के साथ घर में बंद हो गया. वह रुक रुक कर जार हवाई फायर करता रहा. नरेश जाट ने सरेंडर होने के लिए शर्त रखी जिसके बाद आईजी मौके पर पहुंचे. इसके करीब 18 घंटे बाद सीआरपीएफ के जवान नरेश जाट ने खुद को गोली मार ली है. जब जवान ने घर का दरवाजा अंदर से बंद किया था उस समय घर में उसकी पत्नी और 6 साल की बच्ची भी थी. इसके बाद जवान ने लाइट मशीनगन से गैलरी में आकर हवाई फायर करना शुरू कर दिया.
पुलिसकर्मियों ने बुलेटप्रूफ जैकेट पहनकर पास जाने की कोशिश की, लेकिन एलएमजी के सामने किसी की हिम्मत नहीं हुई. ऐसे में पुलिस लाउडस्पीकर से ही अनाउंस कर जवान को समझाने की कोशिश की. बुलेटप्रूफ जैकेट पहने कमांडो भी जवान नरेश जाट तक नहीं पहुंच पाए.
सरेंडर करने के बजाय खद को गोली मार ली
सीआरपीएफ प्रशिक्षण केंद्र में नरेश जाट के साथ संपर्क कर समझाने की कोशिश की जा रही थी लेकिन जवान एक भी बात मानने को तैयार नहीं था. जवान के पिता, ससुराल के रिश्तेदार और दोस्तों ने भी समझाने की कोशिश की लेकिन जवान के अंदर इतना गुस्सा था कि वो किसी की भी बात मानने को तैयार नही था. 18 घंटे से भी अधिक समय तक सीआरपीएफ के प्रशिक्षण केंद्र में जवान का हाईप्रोफाइल ड्रामा चलता रहा आखिरकार जवान ने सरेंडर करने की बजाय अपनी जान ले ली. ठोड़ी के नीचे एक बंदूक लगाकर खुद को मौत के हवाले कर दिया. जवान के पास लाइट मशीनगन थी. नरेश ने इस मशीनगन से कई राउंड हवाई फायर भी किए.
पुलिस कमिश्नर ने ये बताया
जोधपुर पुलिस कमिश्नर रविदत्त गौड़ ने बताया कि जवान नरेश जाट पहले से भी परेशान था. इसको लेकर पहले भी शिकायतें थीं लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई. कोई भी उसके पास जाने की कोशिश करता था उस पर हमला करने की कोशिश करने लगता था. आखिरकार सरेंडर करने के 18 घंटे बाद जवान नरेश जाट ने खुद को गोली मार ली. उसके बाद एफएसएल टीम को बुलाया गया. जवान की पत्नी का रो-रो कर बुर हाल है.
छुट्टी नहीं मिलने से नाराज था
डीसीपी ईस्ट अमृता दुहान ने बताया कि जवान नरेश जाट अपने परिवार के साथ अपने घर में बंधक बन गया और हवाई फायरिंग करने लगा. इसकी सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और जवान को समझाने लगी. इस दौरान समझाए जाने के बावजूद भी जवान अपने गुस्से पर काबू नहीं कर पा रहा था और आखिरकार उसने खुद को गोली मार ली. नरेश जाट अधिकारी और सिस्टम से नाराज चल रहा था. छुट्टी नहीं मिलने की वजह से वह बहुत नाराज था.
Rajasthan के खिलाड़ियों के लिए सरकार का तोहफा, शानदार प्रदर्शन पर मिलेगी गवर्नमेंट जॉब और मुफ्त जमीन