Jodhpur Curfew: जोधपुर के इलाकों में लगा कर्फ्यू 8 मई रात 12 बजे तक बढ़ाया गया
Jodhpur News: जोधपुर के इलाकों में लगा कर्फ्यू 8 मई तक बढ़ाया दिया गया है. एक सीनियर पुलिस अधिकारी ने इस बात की जानकारी दी.
Jodhpur Curfew Extended: जोधपुर के इलाकों में लगा कर्फ्यू 8 मई तक बढ़ाया दिया गया है. ये 8 मई रात बारह बजे तक जारी रहेगा. इसको लेकर आधिकारिक आदेश जारी किया गया है. इससे पहले आज शुक्रवार को कर्फ्यू में दो घंटे की राहत दी गई. इस दौरान लोगों ने अपनी जरूरतों से जुड़े सामानाों की खरीदारी की. एएसपी दशरथ सिंह ने बताया कि हमें यहां किसी भी तरह की अप्रिय घटना सुनने को नहीं मिली है.
किसी अफवाह पर यकीन न करें- एडीजी संजय अग्रवाल
वहीं एडीजी संजय अग्रवाल ने लोगों से अपील की कि वे किसी भी तरह के अफवाह पर यकीन न करें. उन्होंने शुक्रवार को कहा, "जोधपुर हिंसा में कल रात तक 211 लोगों को गिरफ़्तार किया है और 22-23 मुकदमे दर्ज़ हुए हैं. मैं लोगों से अपील करता हूं कि किसी भी अफवाह पर यकीन न करें. रात में छोटी-मोटी घटना हुई थी. " गौरतलब है कि शहर में 2 मई सोमवार को रात एक विवाद के बाद उपद्रव हुआ था. शहर के लगभग 10 थाना इलाकों में मंगलवार दोपहर से ही कर्फ्यू लागू है.
Rajasthan: जोधपुर हिंसा का खौफनाक सच, दंगाइयों ने बाइक पर जा रहे युवक की पीठ पर घोंपा चाकू
कर्फ्यू के दौरान रहेगी ये छूट
- कर्फ्यू के दौरान अलग-अलग स्कूलों की परीक्षा, प्रतियोगी परिक्षाओं में शामिल होने वाले छात्रों, शिक्षकों और परीक्षा के कार्य में लगे स्टाफ को आने जाने की छूट होगी.
- मेडिकल इमरजेंसी, मेडिकल सेवा से संबंधिक कर्मचारी, बैंक के कर्मचारी, न्यायिक सेवाओं से संबंध रखने वाले पदाधिकारी, कर्मचारी और पत्रकार/मीडियाकर्मियों द्वारा परिचय पत्र/दस्तावेज दिखाने पर अनुमति होगी.
- समाचार पत्र वितरक (हॉकर्स) को पेपर बांटने की अनुमति होगी.
- अन्य विशेष परिस्थितियों में अति आवश्यक होने पर कर्फ्यू में निकलने के लिए संबंधित सहायक पुलिस आयुक्त और संबंधित थानाधिकारी अनुमति दे सकेंगे.
Ajmer News: अजमेर के आनासागर झील में तैरते दिखे दो हजार के नोट, पुलिस पहुंची तो हुआ ये बड़ा खुलासा