Jodhpur Curfew: जोधपुर के इलाकों में 6 मई रात 12 बजे तक बढ़ाया गया कर्फ्यू, आदेश जारी
Jodhpur News: जोधपुर के इलाकों में लगा कर्फ्यू 6 मई की मध्यरात्रि तक बढ़ाया दिया गया है. यानी अब ये कर्फ्यू 6 मई की रात 12 बजे तक जारी रहेगा. आदेश जारी कर दिया गया है.
![Jodhpur Curfew: जोधपुर के इलाकों में 6 मई रात 12 बजे तक बढ़ाया गया कर्फ्यू, आदेश जारी Jodhpur Curfew extended till midnight of 6th May in Rajasthan Jodhpur Curfew: जोधपुर के इलाकों में 6 मई रात 12 बजे तक बढ़ाया गया कर्फ्यू, आदेश जारी](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/05/04/5e03f8ba694a06183b543935585544ba_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Jodhpur Curfew Extended: जोधपुर के इलाकों में लगे कर्फ्यू को 6 मई की मध्यरात्रि तक बढ़ाया दिया गया है. प्रशासन की तरफ से इसको लेकर आदेश जारी किया गया है. आदेश के मुताबिक, थान उदयमंदिर के आंशिक क्षेत्र राई का बाग रोड़वेज बस स्टैंड और राई का बाग रेलवे स्टेशन को छोड़कर शेष उदयमंदिर थाना क्षेत्र, सदरकोतावली, सदरबाजार, नागोरी गेट, खांडाफलसा का संपूर्ण क्षेत्र और जिला पश्चिम के थाना प्रतापनगर, प्रतापनगर सदर, देनवगर, सूरसागर, सरदारपुरा के संपूर्ण क्षेत्र में 6 मई रात 12 बजे तक कर्फ्यू को बढ़ा दिया गया है.
कर्फ्यू के दौरान रहेगी ये छूट
- कर्फ्यू के दौरान अलग-अलग स्कूलों की परीक्षा, प्रतियोगी परिक्षाओं में शामिल होने वाले छात्रों, शिक्षकों और परीक्षा के कार्य में लगे स्टाफ को आने जाने की छूट होगी.
- मेडिकल इमरजेंसी, मेडिकल सेवा से संबंधिक कर्मचारी, बैंक के कर्मचारी, न्यायिक सेवाओं से संबंध रखने वाले पदाधिकारी, कर्मचारी और पत्रकार/मीडियाकर्मियों द्वारा परिचय पत्र/दस्तावेज दिखाने पर अनुमति होगी.
- समाचार पत्र वितरक (हॉकर्स) को पेपर बांटने की अनुमति होगी.
- अन्य विशेष परिस्थितियों में अति आवश्यक होने पर कर्फ्यू में निकलने के लिए संबंधित सहायक पुलिस आयुक्त और संबंधित थानाधिकारी अनुमति दे सकेंगे.
इससे पहले राज्य के पुलिस महानिदेशक एम. एल. लाठर ने जयपुर में बताया कि जोधपुर शहर में स्थिति नियंत्रण में है और शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए पुलिस हर संभव कदम उठा रही है. उन्होंने बताया कि जिले में शांति और सौहार्द बिगाड़ने के आरोप में अभी तक कुल 141 लोगों को गिरफ्तार किया गया है और इनमें से 133 को धारा 151 जबकि आठ को अन्य धाराओं में गिरफ्तार किया गया है.
लाठर ने बताया कि मंगलवार को ईद के दिन हुई हिंसक घटनाओं के सिलसिले में अब तक पुलिस ने चार प्राथमिकियों दर्ज की हैं और लोगों ने आठ प्राथमिकियां दर्ज करायी हैं. उन्होंने बताया कि उपद्रव में 9 पुलिसकर्मियों को चोट आयी है और सभी खतरे से बाहर बताए जा रहे हैं. उन्होंने बताया कि तीन अन्य असैन्य नागरिक भी घायल हुएथे और अब उन्हें भी खतरे से बाहर बताया जा रहा है.
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)