Jodhpur Blast Accident: राजस्थान के जोधपुर में गुरुवार को एक दिल दहला देने वाला हादसा हुआ. शादी समारोह में सिलेंडर ब्लास्ट होने से करीब 60 लोग झुलस गए और पांच की मौत की खबर है. जबलपुर के शेरगढ़ इलाके में हुए इस हादसे के बाद पीड़ितों को महात्मा गांधी अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती करवाया गया. नागौर सांसद हनुमान बेनीवाल भी अस्पताल पहुंचे और पीड़ितों का हाल जाना और परिवारों से मिले.


इसके बाद मीडिया से बात करते हुए हनुमान बेनीवाल ने कहा कि यह घटना बेहद दुखद है. छोटे बच्चे और महिलाएं बहुत झुलसे हैं. इन सबके इलाज का खर्च सरकार को उठाना चाहिए. वहीं, किसी को प्लास्टिक सर्जरी के लिए विदेश भी भेजना पड़े तो सरकार अपने खर्चे पर जल्द भेज कर उनका इलाज करवाए. 


सीएम गहलोत से की थी यह मांग
नागौर सांसद ने आगे कहा कि वह भगवान से प्रार्थना करते हैं कि सभी ठीक हों और सीएम गहलोत से मांग करते हैं कि सभी पीड़ितों को अच्छा मुआवजा मिले. इस तरह के हादसों की पुनरावृत्ति ना हो, इसपर भी काम किया जाए. आपको जानकारी के लिए बता दें कि राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने चिरंजीवी योजना के तहत घायलों को एक लाख और मृतकों के परिजनों को पांच लाख रुपये मुआवजा देने का एलान किया है. इसके अलावा, सरकार की ओर से भी दो लाख रुपये की सहायता राशि दी जा रही है.


लोकसभा सत्र में इस मुद्दे को रखेंगे हनुमान बेनीवाल
हनुमान बेनीवाल बोले कि अब लोकसभा का सत्र शुरू होने जा रहा है. इस घटना को लेकर वह पूरे देश का ध्यान आकर्षित करेंगे. जिस तरह की दुर्घटनाएं हो रही हैं, ये दोबारा नहीं होनी चाहिए. इसलिए सरकार को इसपर काम करना होगा. अगर किसी पीड़ित को प्लास्टिक सर्जरी के लिए विदेश भेजना पड़े, तो सरकार अपने खर्चे पर भेजें.


यह भी पढ़ें: Jodhpur Cylinder Blast: सीएम गहलोत ने की मुआवजे की घोषणा, कहा- 'ऐसी दुखद घटना दोबारा न हो, इसके लिए होगा काम'