'दोनों बच्चों को मार डाला क्योंकि इसके पिता ने मेरे साथ...', हत्यारे ने मौके पर छोड़ा ये नोट
Jodhpur Daube Murder: जोधपुर के बोरानाडा क्षेत्र में दो मासूम बच्चों की हत्या कर दी गई. हत्यारे ने घटनास्थल पर एक नोट छोड़ा है जिसमें उसने लिखा है कि मैं भी आत्महत्या करूंगा.
Jodhpur Daube Murder: जोधपुर पुलिस कमिश्नरेट वेस्ट के बोरानाडा क्षेत्र में दो मासूम बच्चे की खौफनाक हत्या के मामले से क्षेत्र में सनसनी फैल गई. सूचना मिलते ही पुलिस के आला अधिकारी मौके पर पहुंचे साथ ही एफएसएल टीम को मौके पर बुलाया गया.
मौके पर हत्यारे ने एक नोट भी मृतक बच्चों के पास छोड़ा है. उसमें लिखा है कि मेरे साथ बच्चों के पिता ने व्यापार में धोखा किया है मुझे बर्बाद कर दिया है. इसलिए मैंने 2 बच्चों की हत्या कर दी है. मैं भी आत्महत्या करूंगा.
एसीपी आनंद सिंह ने बताया कि बोरानाडा थाना क्षेत्र में एक सनसनीखेज मामला सामने आया, जहां एक कमरे में दो बच्चों के शव लटकते मिले थे. प्राथमिक जांच में पता चला कि श्याम सिंह भाटी उर्फ श्याम सिंह ने अपने साथ के व्यापारी प्रदीप कुमार देवासी के दो मासूम 8 साल के बेटे और 13 साल की बेटी को फंदे पर लटका दिया.
बताया जा रहा है कि घटनास्थल पर एक नोट भी मिला है जिसमें शान्ति सिंह भाटी ने लिखा कि बच्चों के पिता प्रदीप कुमार ने मेरे साथ धोखा किया. व्यापार करने की बात हुई थी मैंने बड़ा कर्ज लिया लेकिन उसने धोखा दिया. ऐसे में मैं उसके दोनों बच्चों को मार कर खुद भी आत्महत्या करने जा रहा हूं. लटकते शव मिलने से हड़कंप मच गया.
पुलिस भी मौके पर पहुंची. दोनों बच्चों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया गया. वहीं दोनों बच्चों के परिजन रोते बिलखते नजर आए. उन्होंने आरोप लगाया कि दो दिन पहले बच्चों की गुमशुदगी बोरानाडा थाने में दी गई थी और नामजद शांति सिंह भाटी पर संदेह जाहिर किया लेकिन उसके बावजूद पुलिस ने उसकी तलाश नहीं की और आज बच्चों की लाश मिली है पुलिस के लिए अब शांति सिंह को ढूंढना भी चुनौती पूर्ण हो गया है. डीसीपी वेस्ट राजर्षि राज वर्मा भी मौके पर पहुंचे और शांति सिंह की तलाश शुरू कर दी गई है.
ये भी पढ़ें-
'नेहरू का संविधान जला दिया गया हम तो केवल...', कांग्रेस सांसद दिग्विजय सिंह के बयान से हलचल