Rajasthan News: राजस्थान के जोधपुर शहर में एक बार फिर महिला डॉक्टर को डिजिटल अरेस्ट का शिकार बनाते हुए साइबर ठग ने छह लाख रुपये ऐंठ लिए. उन्हें वाट्सअप कॉल किया गया. इस बार डेंटिस्ट को शिकार बनाया गया है. अभी कुछ दिन पहले मेडिकल कॉलेज की रिटायर्ड प्रिंसिपल को भी डिजिटल अरेस्ट कर 87 लाख की ठगी की जा चुकी है. जिसकी जांच चल रही है.


जयपुर के सिरसी रोड हाल व्यास डेंटल कॉलेज की डॉक्टर नम्रता माथुर पुत्री देव आनंद माथुर की तरफ से कुड़ी भगतासनी थाने में यह रिपोर्ट दी गई है. रिपोर्ट के अनुसार 20 सितंबर को 04.15 बजे उनके दो वाट्स ऐप नंबर पर वीडियो कॉल आया जिसमें व्यक्ति दिखाई दे रहा था जिसके पुलिस की वर्दी पहनी हुई थी, उसने अपना नाम विजय खन्ना बताया एवं बोला कि आपके नाम का एक खाता कैनरा बैंक मुंबई में खोला गया. 


आपके खाते में अनाधिकृत रूप से पैसा आया है. फिर उन्होंने बोला आप अस्पताल से सीधा घर पर चले जाओ किसी को इस बारे में बताना नहीं है. फिर उसने वाट्सअप पर नरेश गोयल मनी लॉड्रिंग केस के दस्तावेज की दो कॉपी भेजी. जिसमें लिखा था कुल 247 एटीएम कार्ड बरामद हुए हैं जो अलग अलग कार्ड होल्डर के नाम के हैं. सीबीआई इसकी जांच कर रही है. यह जांच आकाश कुलकर्णी द्वारा निर्मित की गई है.


उसके बाद उसने सर्विलांस रूल्स एंड रेगुलेशन का पीडीएफ भेजा ओर वाट्सअप कॉल ऑन रखने को बोला साथ ही किसी से बात नहीं करने का कहा था. यदि किसी से बात करना है तो वाट्सअप कॉल ऑन करके बात करनी है. उसके बाद उसने बताया कि आपको 24 घंटे के लिए डिजिटल अरेस्ट पर रखा जा रहा है.


आरोपी द्वारा पूरी रात वीडियो कॉल ऑन रखा गया. 21 सितंबर की सुबह 8.55 मिनट पर वीडियो कॉल आया. डलरा-धमकाकर आरोपी ने छह लाख रुपये ट्रांसफर करवा लिए थे. 


जोधपुर पुलिस कमिश्नरेट वेस्ट के कुड़ी पुलिस थाना अधिकारी राजेंद्र चौधरी ने बताया कि पीड़िता के साथ हुई 6 लाख रुपए की ठगी की शिकायत को दर्ज कर ली गई है. इस साइबर ठगी की जांच के लिए एक टीम गठित की गई है. जल्द ही इस पर खुलासा किया जाएगा.


इसे भी पढ़ें: भारतीय सेना की विशेष ट्रेन के नीचे लगाया विस्फोटक डेटोनेटर? रेलवे का गनमैन गिरफ्तार