RLP To Protest Against Agneepath: बीजेपी की सहयोगी रही  राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी सरकार द्वारा लाई गई अग्निपथ स्कीम के विरोध में 27 जून को जोधपुर में एक बड़ी जनसभा करने जा रही है. पार्टी के भोपालगढ़ विधायक पुखराज गर्ग ने एबीपी न्यूज़ से खास बातचीत में कहा कि विरोध लोकतांत्रिक तरीके से किया जाएगा. उन्होंने विरोध प्रदर्शन में 1 लाख लोगों की भीड़ जुटाने का भी दावा किया.


बता दें कि जोधपुर पुलिस कमिश्नरेट क्षेत्र में इन दिनों धारा 144 लागू है और किसी को भी धरना प्रदर्शन के लिए परमिशन नहीं है.  वहीं पुखराज गर्ग ने बताया, 'केंद्र सरकार की अग्निपथ स्कीम का राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी विरोध कर रही है. हमने विरोध किया तो सरकार ने 2 साल उम्र बढ़ा दी. केंद्र सरकार सेना में संविदा कर्मियों को लगा रही है, युवाओं का भविष्य खतरे में है, युवा 4 साल नौकरी करके आने के बाद क्या करेगा यह भी बहुत बड़ा सवाल है इसलिए राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी ने निर्णय लिया है कि केंद्र सरकार की इस स्कीम का पूरे प्रदेश में विरोध किया जाएगा. युवा राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी के साथ हैं.'


योजना वापस लेने तक जारी रहेगा विरोध प्रदर्शन


उन्होंने आगे कहा, 'मोदी सरकार ने पहले किसान विरोधी कानून किसानों पर थोपे. हम ने उसका भी विरोध किया. 700 किसान शहीद हुए और उसके बाद केंद्र सरकार ने उस बिल को वापस लिया हम चाहते हैं कि केंद्र सरकार अग्निपथ स्कीम को भी वापस ले नहीं तो जब तक अग्निपथ स्कीम सरकार वापस नहीं लेगी तक हमारा आंदोलन जारी रहेगा.' 


लोकतांत्रिक रहेगा हमारा विरोध प्रदर्शन


आरएलपी विधायक गर्ग ने कहा कि 16 जून को प्रदेश भर के जिला मुख्यालयों पर हमने विरोध प्रदर्शन किया. इस दौरान जोधपुर के प्रदर्शन में कुछ असामाजिक तत्व शामिल हो गए थे. उन्होंने मीडिया व पुलिसकर्मियों से बदसलूकी की जिसको लेकर मैं माफी मांगता हूं. हमारा विरोध प्रदर्शन लोकतांत्रिक तरीके से होगा. इसमें किसी तरह की हिंसा नहीं की जाएगी. उन्होंने कहा कि 27 जून को होने वाली सभा में हमारे जवान असामाजिक तत्वों पर पूरी निगरानी रखेंगे ताकि किसी तरह की हिंसा न हो. गौरतलब है कि केंद्र सरकार द्वारा 14 जून को लाई गई अग्निपथ स्कीम  का पूरे देश में विरोध हो रहा है. युवा सरकार से इस स्कीम को वापस लेने की मांग कर रहे हैं.


यह भी पढ़ें:


Jaipur Section 144: जयपुर में 18 अगस्त तक धारा 144 लागू, अग्निपथ योजना के विरोध के बीच लिया गया फैसला


Rajasthan News: राजस्थान में पहली बार हुआ दिल से जुड़ी गंभीर बीमारी का ऑपरेशन, CM अशोक गहलोत ने दी डॉक्टर्स को बधाई