Jodhpur News: पाकिस्तान से आए विस्थापित ने दोस्ती के नाम पर नशीली दवा खिलाकर किया अपहरण, फिर कर दी हत्या
Jodhpur News: राजू पाकिस्तान से आया विस्थापित है. 30 साल पहले उसका परिवार जोधपुर आया था, आरोपी राजू माली साइको बताया जा रहा है.
Jodhpur Crime News: जोधपुर शहर के पाल गांव से किडनैप एक ज्वैलर के बेटे का अधजला शव उदयपुर जिले के जंगल में मिला है. पाल बालाजी क्षेत्र के निवासी ज्वैलर के बेटे का उसके दोस्त ने अपने साथी के साथ किडनैप किया था. किडनैप के बाद ज्वैलर के बेटे की दोस्त द्वारा हत्या कर दी गई. मृतक युवक भी ज्वैलर का काम करता था. आरोपी साथी एक पाक विस्थापित है. आरोपी युवक और उसके पिता की कार सहित तीस लाख के गहनों के साथ फरार हो गया था. पुलिस उसकी तलाश कर रही है.
फास्टैग से मिला पिता को क्लू
डीसीपी पश्चिम वंदिता राणा ने बताया कि ज्वैलर व्यापारी भंवरलाल सोनी ने बुधवार रात को बोरानाड़ा थाने में अपने बेटे अनिल सोनी के अपहरण की शिकायत दर्ज करवाई थी. पिता ने बताया कि उनकी पाल बालाजी में चामुंडा ज्वैलर्स नाम से दुकान है. बेटा अनिल सोनी बुधवार शाम को दुकान पर बैठा था. रात करीब 8 बजे उनके मोबाइल पर कार के फास्टटैग से पाली टोल नाके पर रुपए कटने का मैसेज आया. इस पर उन्होंने तत्काल बेटे को फोन लगाया, लेकिन स्पष्ट आवाज नहीं आई. इस पर वो तुरंत दुकान पर पहुंचे तो दुकान खुली हुई मिली और बेटा दुकान पर नहीं था. साथ ही बाहर उनकी कार भी नहीं थी.
पिता ने पूरी रात 500 किमी बेटे को ढूंढा
दुकान के अंदर जाकर भंवरलाल ने सीसीटीवी देखा तो, नजर आया कि आशापूर्णा सिटी में उनकी दुकान के पास रहने वाला राजू माली उनके बेटे को कुछ पिला रहा था. कुछ ही देर में अनिल जब बेसुध हो गया तो राजू माली ने उसे कार में बैठाया और ले गया. ये देखने के बाद पिता ने फौरन पुलिस को सूचना दी. पुलिस को सूचना मिली तो रात में तुरंत इलाके की नाकाबंदी कराई गई. सुबह 10 बजे एक टीम बनाकर फास्टैग के लोकेशन के आधार पर भेजी, जबकि पिता ने पूरी रात 500 किमी घूमकर बेटे को ढूंढा.
बेटे ने फोन उठाया, पर कुछ बोल नहीं पाया
भंवरलाल को जब फास्टैग का मैसेज आया तो उन्हें संदेह हुआ कि बेटा पाली रोड पर कहां जा रहा है. बेटे का फोन भी बंद आया. वे तुरंत दुकान पर पहुंचे और सीसीटीवी की फुटेज से उन्हें बेटे के किडनैप होने का पता चला. दूसरा टोल कटने का मैसेज आया तो वे उसी रास्ते पर स्वयं बेटे को ढूंढने निकल पड़े. रात में सिरोही और माउंट आबू तक बेटे को ढूंढा, लेकिन वो नहीं मिला. गुरुवार को वे इस उम्मीद में थे कि पुलिस बेटे को ढूंढ लाएगी, जबकि उन्हें नहीं पता था कि बेटे की मौत हो चुकी है. पुलिस ने देर रात तक परिजनों को हत्या के बारे में नहीं बताया था. बेहद चिंताग्रस्त दिख रहे भंवरलाल बेटे की मौत से अनजान थे. भर्राई आवाज में बोले कि- रात 8 बजे तक जब अनिल घर नहीं आया तो फोन किया, फोन उठाया तो कुछ बोल नहीं पा रहा था. 10 मिनट बाद उसका फोन बंद हो गया.
टोल पर बैरियर तोड़कर भागे आरोपी
उन्होंने बताया कि नीमली के पास 8:32 बजे टोल कटने का मैसेज छोटे बेटे को आया. गाजनगढ़ टोल पर 9:13 बजे टोल कटने का मैसेज आया, फिर सांडेराव में टोल नाके पर उनकी बहस हुई और कार बैरियर तोड़कर भाग गए. तमाम थकान और चिंता के बावजूद एक उम्मीद भरी आवाज में बोले- पुलिस बता रही है कि सुबह 4 बजे उदयपुर के पास उनकी लोकेशन मिली. पुलिस मेरे बेटे को ढूंढ रही है. इसके बाद वे कुछ और नहीं कह पाए. अनिल की ज्वैलर की दुकान आशापूर्णा सिटी के गेट पर है. उसे देख राजू मासी ने षड़यंत्र रचा और बेटे से दोस्ती कर ली.
गुटखे में नशीला पदार्थ मिलाकर खिलाया
आसपास के लोगों ने बताया कि अनिल से मिलने के बाद राजू घर नहीं जाता था. दिन भर दुकान के चक्कर काटता था और दो महीने से हर गतिविधी पर नजर रखकर मौके की तलाश में था. बुधवार को उसने गुटखा में नशीला पदार्थ मिलाकर अनिल को खिला दिया. दो घंटे तक वह उसके बेसुध होने का इंतजार करता रहा. शाम को अनिल ने कहा कि चक्कर आ रहा है, उसकी कार निकाल दो. इस दौरान राजू को मौका मिल गया. वह कार लेकर आया और दुकान से बैग उठाकर कार में रखा लिया. आरोपी ने एक और साथी को बुलाया और अनिल को कार में बैठा कर ले गया.
राजू पाकिस्तान से आया विस्थापित है. 30 साल पहले उसका परिवार यहां आया था. उधर गुरुवार को जोधपुर पुलिस को सूचना मिली कि उदयपुर के सायरा के जंगल में एक अधजला शव मिला है. यह शव अनिल सोनी का हो सकता है. इस पर जोधपुर से पुलिस ने जाकर शिनाख्त की तो वह अनिल ही निकला. हत्या कर आरोपी राजू माली अपने घर लौट आया जहां देर रात पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया, सूत्रों की माने तो आरोपी राजू माली साइको बताया जा रहा है.
यह भी पढ़ें: Temperature Report: किस राज्य के किन-किन शहरों में गुरुवार को दर्ज हुआ सबसे ज्यादा तापमान, देखें पूरी लिस्ट