North Western Railway Jodhpur: रेल यात्रियों के लिए जरूरी खबर- रेलवे के काम की वजह से ये ट्रेनें कैंसिल, इन गाड़ियों का रास्ता भी बदला गया
Railway News: खारिया खंगार से पीपाड़ रोड के बीच दोहरीकरण के काम की वजह से ट्रेनों का संचालन प्रभावित होगा. कुछ ट्रेनों का संचालन रद्द रहेगा जबकि अधिकांश को परिवर्तित मार्ग से चलाया जाएगा.
![North Western Railway Jodhpur: रेल यात्रियों के लिए जरूरी खबर- रेलवे के काम की वजह से ये ट्रेनें कैंसिल, इन गाड़ियों का रास्ता भी बदला गया Jodhpur division NWR Rajasthan trains cancelled due to doubling on Kharia Khangar-Pipar road section ANN North Western Railway Jodhpur: रेल यात्रियों के लिए जरूरी खबर- रेलवे के काम की वजह से ये ट्रेनें कैंसिल, इन गाड़ियों का रास्ता भी बदला गया](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/05/31/77d5c029e1f06ab96566e8e3161924fe_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
उत्तर-पश्चिम रेलवे (North Western Railway) के जोधपुर (Jodhpur) मंडल पर खारिया खंगार से पीपाड़ रोड के बीच 30 किलोमीटर रेलखंड पर दोहरीकरण का कार्य प्रारंभ होने जा रहा है. इस रेलखंड पर नॉन इंटरलॉकिंग ब्लॉक के कारण 15 दिनों तक 17 जोड़ी ट्रेनों का आवागमन प्रभावित होगा. गुरुवार को जब ऋषिकेश बाड़मेर एक्सप्रेस ऋषिकेश से रवाना होगी तो शुक्रवार को फलौदी के रास्ते बदले मार्ग से बाड़मेर पहुंचेगी.
कई ट्रेनें रद्द, कई के मार्ग परिवर्तित
दोहरीकरण के कार्य के चलते कुछ ट्रेनों का संचालन पूरी तरह से रद्द रहेगा जबकि अधिकांश ट्रेनों को परिवर्तित मार्ग से संचालित किया जाएगा. मंडल रेल प्रबंधक गीतिका पांडेय ने बताया कि मंडल पर फुलेरा से राइकाबाग तक दोहरीकरण का कार्य प्रगति पर है. इसी कड़ी में खारिया खंगार से पीपाड़ रोड के बीच 30 किलोमीटर रूट खंड पर दोहरीकरण कार्य के तहत नॉन इंटरलॉकिंग ब्लॉक किया जा रहा है जिसके कारण ट्रेनों का संचालन प्रभावित होगा.
यात्रियों को क्या सलाह दी गई
वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक जितेंद्र मीणा के अनुसार ब्लाक अवधि में जोधपुर से चलने वाली तीन जोड़ी गाड़ियां पूर्ण रूप से रद्द रहेंगी जबकि 5 जोड़ी ट्रेनें आंशिक रद्द और 9 जोड़ी गाड़ियां परिवर्तित मार्ग से संचालित की जाएंगी. यात्रियों को सलाह दी गई है कि वे अपनी यात्रा प्रारंभ करने से पहले अपने गाड़ियों की स्थिति जांच लें अथवा रेलवे सहायता नम्बर 139 पर सम्पर्क कर लें.
ये ट्रेनें रहेंगी पूरी तरह रद्द
14823-24 जोधपुर- रेवाड़ी- जोधपुर 12 से 24 जून, 14813 जोधपुर- भोपाल- जोधपुर एक्सप्रेस 11 से 23 जून, 22977-78 जोधपुर- जयपुर- जोधपुर सुपरफास्ट 18 से 21 जून तक पूर्ण रद्द रहेगी.
ये ट्रेनें रहेंगी आंशिक तौर पर रद्द
14891-92 जोधपुर-हिसार-जोधपुर जोधपुर से मेड़ता रोड तक 12 से 23 जून, 22421-22 जोधपुर-दिल्ली सराय रोहिल्ला-जोधपुर सालासर एक्सप्रेस जोधपुर से डेगाना के बीच 12 से 24 जून तक, 12307-12308 हावड़ा-जोधपुर- हावड़ा सुपरफास्ट एक्सप्रेस मेड़ता रोड से जोधपुर के बीच 11 से 23 जून के बीच सात फेरे, 14721-22 जोधपुर-भटिंडा- जोधपुर जोधपुर से लालगढ़ के मध्य 12 से 23 जून तक और 12465- 66 इंदौर-जोधपुर-इंदौर एक्सप्रेस 13 से 23 जून तक जोधपुर से मेड़ता रोड के मध्य आंशिक रूप से रद्द रहेगी.
इन ट्रेनों का किया गया मार्ग परिवर्तित
इस दौरान 14887-88 ऋषिकेश-बाड़मेर-ऋषिकेश ट्रेन 9 जून से आवागमन में वाया लालगढ़, फलोदी के रास्ते, 19225 -26 जोधपुर- जम्मूतवी-जोधपुर एक्सप्रेस फलोदी, लालगढ़ के रास्ते 14853, 54, 63, 64 ,65, 66 जोधपुर- वाराणसी-जोधपुर मरुधर एक्सप्रेस 11 से 22 जून तक फुलेरा, अजमेर, मारवाड़ जंक्शन, पाली के रास्ते 14645- 46 जैसलमेर-जम्मूतवी जैसलमेर एक्सप्रेस 13 जून से 20 जून तक मारवाड़ जंक्शन, अजमेर, फुलेरा के रास्ते 22673-74 भगत की कोठी- मन्नारगुडी-भगत की कोठी एक्सप्रेस दिनांक 16 से 20 जून तक 2 फेरे मारवाड़ जंक्शन, अजमेर, फुलेरा के रास्ते 20813-14 जोधपु -पूरी-जोधपुर साप्ताहिक एक्सप्रेस 15 से 18 जून तक मारवाड़ जंक्शन अजमेर के रास्ते, 20481-82 भगत की कोठी-तिरुचिरापल्ली-भगत की कोठी साप्ताहिक एक्सप्रेस 22 और 18 जून को मारवाड़ जंक्शन, अजमेर और फुलेरा के रास्ते संचालित की जाएगी.
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![अनिल चमड़िया](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/4baddd0e52bfe72802d9f1be015c414b.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)