Marwad Junction से Jodhpur के बीच इलेक्ट्रिक ट्रेन का सफल ट्रायल रन, यात्रियों को मिलेगी ये सुविधा
Marwad Junction से जोधपुर के बीच 104 किलोमीटर रूट पर 75 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार से गुड्स ट्रेन से ट्रायल रन किया गया. जल्द ही इलेक्ट्रिसिटी पैसेंजर ट्रेन भी चलाई जाएगी.
Rajasthan News: राजस्थान (Rajasthan) में उत्तर-पश्चिम रेलवे के जोधपुर मंडल (Jodhpur Division of North Western Railway) पर मारवाड़ जंक्शन से जोधपुर के बीच रेल विद्युतीकरण का काम पूरा होने के बाद मंगलवार को इस रेलखंड पर मालगाड़ी चलाई गई और ट्रैक पर गति परीक्षण किया गया. जोधपुर रेल मण्डल ने यह ऐतिहासिक उपलब्धि हासिल की है. जोधपुर रेल मंडल में जल्द ही इलेक्ट्रिसिटी पैसेंजर ट्रेन भी चलाई जाएगी. मंडल रेल प्रबंधक गीतिका पांडेय ने एबीपी न्यूज़ से खास बातचीत करते हुए बताया कि, जोधपुर रेल मंडल इलेक्ट्रिसिटी का काम 2023 दिसंबर तक पूरा करने का लक्ष्य मिला हुआ है.
मंडल रेल प्रबंधक ने क्या बताया
मंडल रेल प्रबंधक ने बताया, हमारी टीम काम को निर्धारित समय में पूरा करने के लिए प्रतिपद्ध है. मारवाड़ जंक्शन से जोधपुर रेल खंड पर रेल विद्युतीकरण का काम पूरा हो चुका है. मंगलवार को मारवाड़ जंक्शन से जोधपुर के बीच 104 किलोमीटर रूट पर 75 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार से गुड्स ट्रेन से ट्रायल रन किया गया जिसकी रिपोर्ट प्राप्त होने पर इस खंड पर अन्य ट्रेनों के संचालन का निर्णय लिया जाएगा. मालगाड़ी के रन ट्रायल के दौरान वोल्टेज, एएमपी और अन्य तकनीकी पहलुओं की जांच कर विस्तृत रिपोर्ट मुख्यालय को भेजी जाएगी. इसके बाद प्राप्त निर्देशों के अनुसार इसपर आगे का प्रारूप निर्धारित किया जाएगा.
इलेक्ट्रिक ट्रेन चलाने के अनुकूल
बता दें कि इसी वर्ष 28 मार्च को पश्चिम क्षेत्र के संरक्षा आयुक्त आरके शर्मा ने मारवाड़ जंक्शन से जोधपुर तक रेल विद्युतीकरण के काम का गहन निरीक्षण कर मारवाड़ जंक्शन से लूणी तक इलेक्ट्रिक ट्रेन संचालन के योग्य माना था. लूणी-जोधपुर के बीच कुछ तकनीकी खामियां दूर करने के बाद रेलवे बोर्ड से पहुंची टीम ने निरीक्षण कर इसे इलेक्ट्रिक ट्रेन चलाने के अनुकूल माना और सोमवार को इसकी अनुमति दे दी. उन्होंने बताया कि जोधपुर-मारवाड़ जंक्शन कुल 104 किलोमीटर रेलखंड पर विद्युतीकरण का काम होने के बाद मंगलवार को इसपर इलेक्ट्रिक गुड्स ट्रेन से रन ट्रायल किया गया.