Azadi ka Amrit Mahotsav: जोधपुर संभाग में फहराए जाएंगे 11 लाख 4 हजार तिरंगे, 13 से 15 अगस्त तक ‘हर घर तिरंगा’ कार्यक्रम
Rajasthan News: जोधपुर में 4 लाख, पाली में 2 लाख, जालोर में 1 लाख 50 हजार, सिरोही में 1 लाख, जैसलमेर में 1 लाख 4 हजार और बाड़मेर जिले में 1 लाख 50 हजार तिरंगा फहराए जाने का लक्ष्य है.
Rajasthan News: आजादी का अमृत महोत्सव (Azadi ka Amrit Mahotsav) के तहत 13 से 15 अगस्त तक राजस्थान के जोधपुर संभाग (Jodhpur division) के हर जिले में ‘हर घर तिरंगा‘ कार्यक्रम (Har Ghar Tiranga Campaign) आयोजित होगा. जोधपुर संभाग में 11 लाख 4 हजार तिरंगा ध्वज फहराने का लक्ष्य तय किया गया है. संभागीय आयुक्त कैलाश चन्द्र मीणा ने बताया कि, तिरंगा हमारा राष्ट्रीय ध्वज है, यह राष्ट्रीय गौरव का प्रतीक है. उन्होंने बताया कि संपूर्ण देश में सभी सरकारी, गैर सरकारी, निजी संस्थानों, निजी आवास और कार्यालयों पर राष्ट्रीय ध्वज फहराए जाने की योजना है.
संभागीय आयुक्त ने आगे बताया कि राजस्थान प्रदेश और जोधपुर संभाग के सभी जिलों में 13 से 15 अगस्त तक राष्ट्रीय ध्वज फहराया जायेगा. इस बार खादी की बाध्यता हटाकर हाथ का काता, बुना हुआ, मशीन से निर्मित कॅाटन, पॅालिस्टर, ऊनी और सिल्क खादी से बने तिरंगे झण्डे फहराने की अनुमति दी जा चुकी है. उन्होंने बताया कि संभाग के सभी जिला कलेक्टर को तीन दिवसीय कार्यक्रम बेहतर और जन जुड़ाव के साथ करने के निर्देश दिए गए हैं.
अभियान चलाकर जागरूकता
संभागीय आयुक्त ने बताया कि ‘हर घर तिरंगा‘ कार्यक्रम को अभियान के रूप में लेकर लोगों में जन चेतना और जागरूकता वृद्धि का कार्य सोशल मीडिया के माध्यम से किया जायेगा ताकि अधिक से अधिक जन सहभागिता सुनिश्चित की जा सके. उन्होंनें बताया कि फेसबुक, व्हाट्सएप, ट्विटर, इंस्टाग्राम, वेबसाइट पर नागरिक राष्ट्रीय ध्वज लगा सकते हैं और ध्वज भेंट कर सकते है. मोबाइल, लैपटॉप, कंप्यूटर पर झण्डे का वॅालपेपर लगा सकते हैं. उन्होंने बताया कि कार्यक्रम को बेहतर बनाने और लोगों के अधिकाधिक जुड़ाव के लिए स्थानीय स्तर पर काम किया जायेगा.
फहराया जाएगा 11 लाख ध्वज
संभागीय आयुक्त ने बताया कि, जोधपुर संभाग में कुल 11 लाख 4 हजार तिरंगा ध्वज फहराया जाना प्रस्तावित है. उन्होंने बताया कि जोधपुर जिले में 4 लाख, पाली में 2 लाख, जालोर में 1 लाख 50 हजार, सिरोही में 1 लाख, जैसलमेर में 1 लाख 4 हजार और बाड़मेर जिले में 1 लाख 50 हजार तिरंगा फहराए जाने का लक्ष्य रखा गया है. प्रत्येक गांव में तिरंगा क्रय केन्द्र स्थापित होंगे. इसमें सभी राजकीय कर्मचारियों की भागीदारी सुनिश्चित होगी. समस्त लोगों को इससे जुड़ने के लिए प्रेरित किया जायेगा. ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज विभाग को तिरंगा ध्वजों की मांग भिजवायी गयी है.
कितने में मिलेगा राष्ट्रीय ध्वज
तिरंगा ध्वज सशुल्क मिलेंगे. जिले की परिस्थितियों के अनुसार जिला कलेक्टर विक्रय केन्द्रों की स्थापना करवायेंगे ताकि ज्यादा से ज्यादा लोगों को उनकी पसंद का तिरंगा ध्वज मिल सकें. प्रत्येक गांव में राष्ट्रीय ध्वज तिरंगा के क्रय-विक्रय केन्द्रों की स्थापना की जाएगी. बड़े आकार का ध्वज 25 रूपए, मध्यम आकार का ध्वज 18 रूपए और छोटे आकार का ध्वज 9 रूपये में उपलब्ध रहेगा.
इनकी रहेगी प्रमुख भागीदारी
कार्यक्रम में सरकारी अधिकारी, कर्मचारी, शिक्षक, सार्वजनिक क्षेत्र के उपक्रमों, स्वयं सहायता समूह, नागरिक संगठनों, तिरंगा वॅालिटियर्स के रूप में विद्यार्थियों, एनसीसी कैडेट, एनएसएस, स्काउट, गाइड, भामाशाहों, ग्राम पंचायत, स्वास्थ्य केन्द्र, उचित मूल्य दुकान, विद्यालय, महाविद्यालय, पुलिस, ट्रांसपोर्ट विभाग, मीडिया वेबसाइट, वॅाल पेन्टिंग्स, आंगनवाड़ी केन्द्र, वाचनालय, विद्युत और पेयजल विभाग की सक्रिय भागीदारी रहेगी. उन्होंने बताया कि सभी जिलों में पंचायती राज विभाग, नोडल विभाग और मुख्य कार्यकारी अधिकरी जिला परिषद नोडल अधिकारी होंगे.
होगा कार्यक्रम का प्रचार-प्रसार
‘हर घर तिरंगा‘ फहराने के लिए जन चेतना और जन जागरूकता अभियान चलाया जायेगा. होर्डिंग्स, पोस्टर्स, वाल पेन्टिंग्स, परिवहन विभाग की सभी बसों, सिटी बसों, ट्रकों, सार्वजनिक परिवहन साधनों और सरकारी वाहनों में हर घर तिरंगा कार्यक्रम का संदेश स्टीकर और अन्य माध्यम से प्रचार प्रसार किया जायेगा. ग्राम पंचायतों को जोड़ते हुए जिलों में रैली निकालना, महत्वपूर्ण व्यक्तियों की ओर से अपील जारी कराना, भामाशाहों को अन्य स्थानों पर ध्वज क्रय कर वितरण के लिए प्रेरित करना है.
Alwar Crime News: अलवर में सिख शख्स की आंखों में मिर्च डालकर बाल काटे, हत्या का था प्लान