राजस्थान (Rajasthan) में उत्तर-पश्चिम रेलवे (North-Western Railway) के जोधपुर मंडल अस्पताल (Jodhpur Divisional Hospital) में 50 लाख रुपए की लागत से नवनिर्मित ऑपरेशन थिएटर में गंभीर रेल कर्मचारियों और उनके आश्रितों की आवश्यक सर्जरी से संबंधित कामकाज शुरू हो गया है. इससे कर्मचारियों को महंगी सर्जरी के लिए निजी अस्पतालों में रेफर नहीं करना पड़ेगा.
मंडल रेल प्रबंधक ने क्या बताया
मंडल रेल प्रबंधक गीतिका पांडेय ने बताया कि मंडल रेलवे अस्पताल में नवनिर्मित मॉड्यूलर ऑपरेशन थिएटर में ऑपरेशन संबंधी कामकाज प्रारंभ कर दिया गया है जिससे रेल कर्मचारियों और उसके आश्रितों को सर्जरी से संबंधित आवश्यक सेवाएं उपलब्ध हो सकेंगी. उन्होंने बताया कि, रेलवे अस्पताल में ऑपरेशन से संबंधित कामकाज शुरू होने पर गंभीर रोगियों को दूसरे निजी अस्पतालों में रेफर करने और इलाज में लगने वाले समय में कमी आएगी जिससे स्वास्थ्य दर में भी सुधार होगा.
मुख्य चिकित्सा अधीक्षक ने क्या बताया
मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डॉ ए वासुदेवन ने बताया कि, अस्पताल के मॉड्यूलर ऑपरेशन थिएटर में ऑपरेशन संबंधी कामकाज पहले चरण में मंडल के केरला स्टेशन पर कार्यरत ट्रैक मैन श्रवणराम के अपेंडिसेक्टोमी का लेप्रोस्कोपी और सविता पत्नी तवीसिंह का कोलेसिक्ट्रोमी का सफलतापूर्वक ऑपरेशन किया गया. अब दोनों रोगी सामान्य और स्वस्थ हैं.
अस्पताल अधीक्षक ने क्या बताया
अस्पताल अधीक्षक ने बताया कि, मॉड्यूलर ऑपरेशन थिएटर में प्रारम्भिक ऑपरेशन करने वाले दल में सर्जन डॉक्टर विजय चौधरी, डॉ अजय (एनेस्थीसिया), डॉक्टर वासुदेवन, डॉ बबीता, ऑपरेशन थिएटर टीम में श्रीमती संध्या, मैट्रन ऋषि, सीएनएस सुरेंद्र और तकनीशियन चंद्रशेखर इत्यादि शामिल थे.