Jodhpur News: एम्स-जोधपुर (AIIMS-Jodhpur) में रोबोटिक सर्जरी (Robotic Surgery) का यूज करते हुए डॉक्टरों ने एक मरीज की एक किडनी से 9 ट्यूमर को निकाला. बताया जा रहा है कि मरीज का ऑपरेशन करीब 31 मिनट तक चला. यूरोलॉजी विभाग के एसोसिएट प्रोफेसर गौतम चौधरी ने बताया कि अस्पताल में एक 45 वर्षीय मरीज एसिडिटी जैसे दर्द के साथ आया था. लेकिन अल्ट्रासाउंड के बाद, उन्हें द्विपक्षीय मल्टीपल रीनल ट्यूमर पाया गया, यानि उनकी दोनों किडनियों में कई ट्यूमर थे. इसलिए हमने पहले एक किडनी से 9 ट्यूमर निकालने का फैसला किया, जिसमें 8 सिस्टिक ट्यूमर और एक सॉलिड ट्यूमर था.
सर्जरी के लिए था 30 मिनट का वक्त
गौतम चौधरी ने आगे ये भी बताया कि, हमने पहले ओपन सर्जरी के जरिए नेफरेक्टोमी किया था, लेकिन फिर मरीज के कई अंगों में कई ट्यूमर के कारण हुई परेशानी को देखते हुए, हमने रोबोटिक सर्जरी का यूज करने का फैसला किया. क्योंकि इससे हमें सर्जरी के दौरान कई तरह की सुविधाएं मिल जाती है. साथ ही ये भी कहा कि, हमारे लिए इस सर्जरी को 30 मिनट में पूरा करने की मजबूरी थी. क्योंकि किडनी को रक्त की जरूरत थी, जिसे सर्जरी के दौरान बंद करना पड़ता था, इस समय अवधि को आगे नहीं बढ़ाया जा सकता था. लेकिन हमें खुशी है कि हम 31 मिनट में प्रक्रिया को सफलतापूर्वक पूरा कर सके.
Rajasthan में केंद्र सरकार के खिलाफ जारी है ट्रेड यूनियन की हड़ताल, जानें क्या है मांग
दो महीने बाद फिर से की जाएगी सर्जरी
टाइम्स ऑफ इंडिया के मुताबिक, डॉक्टरों की टीम का नेतृत्व करने वाले एचओडी (यूरोलॉजी) ए एस संधू ने कहा कि छोटे किडनी ट्यूमर वाले 60-70% रोगियों में कोई लक्षण नहीं होते हैं. इसके साथ ही उन्होंने कहा कि इस मरीज की पहली किडनी पूरी तरह से ठीक होने के दो महीने बाद दूसरी किडनी से कई ट्यूमर निकालने के लिए यही प्रक्रिया की जाएगी.