Dr. Sarvepalli Radhakrishnan Rajasthan Ayurved University Counselling 2023 Admission: जोधपुर के डॉ सर्वपल्ली राधाकृष्णन राजस्थान आयुर्वेद विश्वविद्यालय में काउंसलिंग जारी है. इस बार एडमिशन के लिए मेरिट काफी ऊपर देखी जा रही है. पहले और दूसरे राउंड में सभी कॉलेज की सीटें भर चुकी हैं. कोरोना महामारी के बाद आयुर्वेद के प्रति आम लोगों का रुझान बढा है. कई निजी कॉलेजों को अभी मान्यता नहीं मिली है. उसके चलते काउंसलिंग की डेट को आगे बढ़ाने पर विचार किया जा रहा है.
मेडिकल छात्रों को भी आयुर्वेद में भविष्य की संभावना
वाइस चांसलर प्रदीप कुमार प्रजापति ने बताया कि आयुर्वेद विश्वविद्यालय आयुष 'आपके द्वार' कार्यक्रम चला रहा है. कार्यक्रम के जरिए ग्रामीण क्षेत्रों में जागरूकता अभियान जोर-शोर से जारी है. प्रदीप कुमार प्रजापति ने एबीपी न्यूज को बताया कि आयुर्वेद के प्रति अब लोगों का विश्वास बढ़ता जा रहा है. मेडिकल की पढ़ाई करने वाले छात्र भी आयुर्वेद के क्षेत्र में भविष्य बनाने आगे आ रहे हैं. कोविड-19 की महामारी से पहले आयुर्वेद के प्रति लोगों में अविश्वास की स्थिति बनी हुई थी. कोविड-19 महामारी के बाद नई ऊर्जा के साथ आयुर्वेद सेक्टर को बढ़ावा मिल रहा है. जोधपुर आईआईटी में आयुर्वेद की आयुष ओपीडी का शुभारंभ किया गया है.
जोधपुर आईआईटी में आयुष ओपीडी का शुभारंभ
आयुर्वेद विश्वविद्यालय ओपीडी के माध्यम से आयुर्वेद, होम्योपैथी, योग और प्राकृतिक चिकित्सा पद्धतियों के विशेषज्ञों की सेवायें मुहैया करा रहा है. आईआईटी परिसर में रहने वाले स्टाफ और छात्र-छात्राओं के शारीरिक एवं मानसिक स्वास्थ्य के लिए बेहद मुफीद सिद्ध होगी. कुलपति प्रजापति ने कहा कि आयुर्वेद विश्वविद्यालय और आईआईटी के संयुक्त तत्वावधान मे संचालित अनेक गतिविधियों के साथ-साथ आयुष ओपीडी की सेवाओं का शुभारंभ होना दोनो संस्थाओं के लिए अहम और लाभदायी साबित होगा. उन्होंने कहा कि सुरक्षित एवं निरापद आयुष चिकित्सा पद्धतियों को आईआईटी के वैज्ञानिक और शोधपरक तकनीकी सहयोग से आयुष को नये स्वरूप में ले जाने के लिए आगे बढ़ रहे हैं.