Rajasthan Crime News: जोधपुर संभाग के फलोदी जिले में 8 कुख्यात बदमाश पकड़े गये हैं. बता दें कि औद्योगिक इकाइयों में लूट, डकैती, फायरिंग की घटनाओं को रोकने के लिए एसआईटी 'ऑपरेशन सेवंथ हॉर्स' चला रही है. बदमाशों के पास से भारी मात्रा में सोलर प्लेटें, रोल, कंडक्टर, तार, गॉज वायर इत्यादि बरामद किए गये हैं.


सोलर प्लांट में लूट, डकैती, फायरिंग की घटनाओं को अंजाम देने वाला गिरोह एक्टिव है. ऑपरेशन सेवंथ हॉर्स के तहत सरगना समेत 8 बदमाशों को धर दबोचा गया.


लूट, डकैती, फायरिंग की घटना में शामिल 8 गिरफ्तार


ऑपरेशन सेवंथ हॉर्स की कमान आईजी विकास कुमार के हाथों में थी. नव गठित एसआईटी में साइक्लोनर और ट्रामेनड्रो स्ट्रांग टीमों के चुनिंदा जवानों को शामिल किया गया है. रेंज आईजी विकास कुमार ने बताया कि एसआईटी को आपराधिक गिरोह की सूचना इकट्ठा करने की जिम्मेदारी सौंप गई थी. मात्र 15 दिनों के दौरान तीन बड़ी डकैती, लूट की वारदात का खुलासा करने में सफलता हासिल हुई.


आईजी ने बताया कि फलोदी के अडानी के सोलर सयंत्र में पिछले महीने डकैती और फायरिंग, फरवरी में लूट और जनवरी में चोरी की वारदात हुई थी.


गिरोह का सरगना शिव प्रताप पर 10 हजार का इनाम


उन्होंने बताया कि मार्च की वारदात में अपराधियों ने गार्ड को बंधक बनाकर फायरिंग करते हुए डकैती की वारदात को अंजाम दिया. फायरिंग से औद्योगिक क्षेत्र में डर और खोफ का माहौल बन गया था। उन्होंने बताया कि एसआईटी ने 8 कुख्यात अपराधियों को पकड़ा है. गिरोह का सरगना शिव प्रताप पुत्र बगडूराम 10 हजार रुपये का इनामी है. जैसलमेर का नामी हिस्ट्रीशीस्टर है. विरुद्ध में 20 आपराधिक प्रकरण दर्ज हैं.


पकड़े गये आरोपियों की पहचान रामस्वरूप पुत्र मोहन राम, विनोद पुत्र कृष्ण राम, हमीर पुत्र मोहम्मद असलम, सोदास पुत्र मोहम्मद निसार, मोहम्मद शरीफ पुत्र नासे खान के तौर पर हुई है. गिरफ्तार बदमाशों से पूछताछ में बड़ा खुलासा होने की संभावना है. गैंग के अन्य आधा दर्जन बदमाशों की तलाश में पुलिस टीम दबिश दे रही है.  


Rajasthan Lok Sabha Election: चुनाव से पहले 'गब्बर' और 'ठाकुर' की एंट्री, चुनाव आयोग ने मतदान बढ़ाने के लिए लगाए ये खास पोस्टर