Fagda-Ghudla Mela 2024 in Jodhpur: राजस्थान की स्थानीय लोगों का रहन-सहन, परंपराएं और संस्कृति पूरी दुनिया में मशहूर हैं. जोधपुर की एक सालों पुरानी परंपरा चर्चा का विषय बनी हुई है. जोधपुर के फगड़ा-घुड़ला मेले में स्वांग रचने वाले पुरुषों को महिलाओं के कपड़े और 16 श्रृंगार करवा कर तैयार किया जाता है. यह परंपरा बीते 54 साल से चली आ रही है.
इस परंपरा को घुड़ला शहर के पारंपरिक त्योहार गणगौर में गुरुवार (18 अप्रैल) को भुलावानी के दिन मनाया जाएगा. इस फगड़ा घुड़ला मेले के अंतिम छोर पर एक पुरुष 3 किलो सोने के जेवरात से पहन कर महिलाओं का वेश धारण कर, अपने सिर पर घुड़ला उठाए चलता है.
घुड़ला के लिए माधव सोनी का चयन
आपको जानकर हैरानी होगी कि इसके लिए भी युवाओं की लंबी कतार होती है. जिनमें से किसी एक को चुनने की प्रक्रिया एक महीना पहले शुरू हो जाती है. यह पूरी प्रक्रिया किसी मॉडल के चुनाव से काम नहीं है. जोधपुर सिटी पुलिस फगड़ा-घुड़ला कमेटी बाकायदा ऑडिशन के जरिए एक युवक का चुनाव करती है. इसमें भाग लेने वाले युवक कमेटी के पास अपनी मॉडलिंग फोटो जमा करवाते हैं. कमेटी सभी का ऑडिशन लेती है और फिर एक युवक का चुना जाता है.
सिटी पुलिस फगड़ा-घुड़ला कमेटी ने बताया कि इस बार करीब 10 युवकों ने घुड़ला उठाने की इच्छा जताई थी. इनमें से 17 साल के माधव सोनी को चुना गया है. माधव सोनी कॉमर्स के स्टूडेंट हैं और इसके साथ सोने चांदी के कढ़ाई का काम करते है. अब माधव सोनी को महिला की तरह चलने और मुस्कुराने और चाल ढाल सिखाने के लिए ट्रेनिंग दी जा रही है. इसके लिए खूबसूरत ड्रेस भी तैयार की जा रही है और उनके श्रृंगार के लिए भव्य ड्रेस भी तैयार की जा रही है.
करोड़ों से गहनों से होगा श्रृंगार
इसके लिए अभी से ब्यूटी पार्लर में बुकिंग की गई है, जहां पर एक दुल्हन की तरह माधव सोनी को महिला की तरह सजाया जाएगा. माधव सोनी के हाथ और पैर में मेहंदी लगाई जाएगी. गुरुवार को महिला की तरह सोलह श्रृंगार किया जाएगा. जिसमें मेडिकेयर पेडीक्योर से लेकर मेकअप करने के बाद उसे लहंगा सूट सिर से पांव तक गहनों से सजाया जाएगा. जिसकी कीमत करोड़ों रुपये है.
इन्होंने उठाया है सर्वाधिक घुड़ला
आयोजन समिति के सदस्य महेश गांधी ने बताया कि फगड़ा-घुड़ला मेले में माधव सोनी को सोने के आभूषण पहनाए जाएंगे, जिसकी कीमत करोड़ों रुपये है. जोधपुर में फगड़ा-घुड़ला की यह परंपरा 54 साल से चली आ रही है. साल 1969 में सबसे पहले लेखराज सोनी ने महिला का वेश धारण कर घुड़ला उठाया था, उनके अलावा सर्वाधिक नेनसा उर्फ सोमप्रकाश सोनी ने घुड़ला उठाया है.