Jodhpur News: नए पश्चिमी विक्षोभ के सक्रिय होने से अचानक मौसम में हुए बदलाव के साथ कईं जगह कहीं-कही हल्की बारिश तो कहीं-कहीं तेज बारिश और ओलावृष्टि का दौर चल रहा हैं. रबी की सीजन में खेतों में किसानों की तैयार फसल को भी भारी नुकसान पहुंचा है. जोधपुर क्षेत्र में 4 मार्च और 7 मार्च को तेज अंधड़ की बैमोसम बरसात और ओलावृष्टि से रबी सीजन की फसलों में बड़ा नुकसान हुआ है.
जोधपुर में 2 लाख हैक्टेयर से अधिक क्षेत्र में बोई हुई सरसों की अधिकतर फसल खेतों में कटी हुई पड़ी, ऐसे में इसमें बड़े नुकसान की आशंका है. वही पकने पर आए हुए इसबगोल के झड़ने से 90 प्रतिशत से ज्यादा नुकसान हुआ है. 1 लाख 65 हजार हैक्टेयर क्षेत्र में बोए हुए जीरे में भी बरसात के बाद बनी नमी और ओस के कारण 35 से 40 प्रतिशत नुकसान हुआ है. 4 मार्च को विभिन्न गांवों में ओलावृष्टि हुई है तो वहीं गेहूं, प्याज, मेथी, चना में भी नुकसान हुआ है. जिले में रबी सीजन के दौरान 6 लाख हैक्टेयर में फसल बुवाई हुई थी.
फसल खराब होने पर ऐसे कर सकते हैं शिकायत दर्ज
जिले में कई क्षेत्रों में असामयिक वर्षा, ओलावृष्टि, अंधड़ हो रही है जिससे कृषकों की फसलों में नुकसान हो सकता है. किसानों की फसलों में हुए नुकसान की सूचना प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के अन्तर्गत फसल के नुकसान के 72 घंटे के भीतर निम्न माध्यमों से दर्ज करवाई जा सकती है.
पहला ऑप्शन यह है कि किसान टोल फ्री नंबर 18002664141 पर डायल कर सकते हैं. दूसरा ऑप्शन क्रॉप इंश्योरेंस एप है. साथ ही निर्धारित प्रारूप में नुकसान की सूचना भरकर बीमा कंपनी के ईमेल पते pmfbyrajasthan@futuregenerali.in या कृषि विभाग, बीमा कम्पनी के प्रतिनिधि को निर्धारित पत्र में भरकर फसल खराबे की शिकायत दर्ज करवा सकते हैं.
यह भी पढ़ें:- UP Politics: अखिलेश यादव का ये दांव चला तो 2024 में BJP की मुश्किल बढ़ना तय! जयंत चौधरी का होगा अहम रोल