Jodhpur: मकान के विवाद में 'हैवान' बना पिता, बेटे बहू और पोते पर छिड़का पेट्रोल
Jodhpur News: जोधपुर में बड़ा हादसा टल गया. बहू, बेटा और पोते ने बुजुर्ग के हाथ से छीनकर माचिस को नीचे गिरा दिया. हंगामा होने पर आस पड़ोस के लोग भी मौके पर पहुंचे गए.
Jodhpur Crime News: जोधपुर में मालिकाना हक के लिए कलयुगी पिता की करतूत सामने आयी है. शुक्रवार तड़के तीन बजे बुजुर्ग पिता ने सो रहे बेटे, बहू और पोते को पेट्रोल डालकर जिंदा जलाने की कोशिश की. गनीमत रही कि पोते ने दादा को माचिस जलाने से पहले पकड़ लिया. वरना पूरे परिवार की जिंदगी आग में खत्म हो जाती. कलयुगी पिता की करतूत सीसीटीवी में कैद हो गयी है. पुलिस ने जानलेवा हमले के मामले में आरोपी बुजुर्ग को गिरफ्तार कर लिया है.
मकराना मोहल्ला निवासी 75 वर्षीय नैनाराम प्रजापत का बेटे राकेश कुमार के साथ लंबे समय से विवाद चल रहा है. मामला मकान के मालिकाना हक का. पिता ने बेटे, बहू और पोते को ठिकाने लगाने का प्लान बनाया. 35 लीटर पेट्रोल सो रहे पूरे परिवार पर छिड़क दिया. माचिस की तीली जलाने से पहले परिवार की आंख खुल गयी. बेटे और बहू ने बुजुर्ग की जमकर धुनाई कर दी. थोड़ी देर में बुजुर्ग का बड़ा पोता प्रिंस मौके पर पहुंच गया. संघर्ष के दौरान बुजुर्ग माचिस की तीली जलाने का प्रयास करता रहा.
कलयुगी पिता की करतूत सीसीटीवी फुटेज में कैद
गनीमत रही कि माचिस की तीली नहीं जली. वरना आस पड़ोस में मातम पसर जाता. बहू, बेटा और पोते ने बुजुर्ग के हाथ से छीनकर माचिस को नीचे गिरा दिया. हंगामा होने पर आस पड़ोस के लोग भी मौके पर पहुंचे गए. पुलिस को मौके पर बुलाया गया. कमिश्नरेट ईस्ट के डीसीपी आलोक श्रीवास्तव का कहना है कि बोतल या डिब्बे में पेट्रोल देने पर प्रतिबंध है. बुजुर्ग नैनाराम से पेट्रोल खरीदारी का पता लगाया जा रहा है. डिब्बे में पेट्रोल बेचने वाले पर भी कार्यवाही की जाएगी. घटनाक्रम का सीसीटीवी फुटेज सामने आ गया है. पुलिस ने आरोपी बुजुर्ग को जानलेवा हमले के मामले में गिरफ्तार कर लिया है.
जयपुर में खाद्य सुरक्षा अधिकारियों की बड़ी कार्रवाई, पकड़ा गया 13,700 लीटर घटिया क्वॉलिटी का घी