Jodhpur News: जोधपुर में 30 अप्रैल को इस वजह से बंद रहेगी पानी की सप्लाई, इन इलाकों पर पड़ेगा असर
Jodhpur: जोधपुर मई की शुरुआत में लोगों की पानी की किल्लत का सामना करना पड़ सकता है क्योंकि रखरखाव और भंडारण के काम के लिए एक दिन फिल्टर हाउस बंद किया जा रहा है.
Jodhpur Filter House Closed: राजस्थान का दूसरे बड़े शहर जोधपुर (Jodhpur) में इन दिनों गर्मी (Summer) ने अपने तेवर दिखने शुरू कर दिए है. बढ़ती गर्मी के साथ पानी की कमी की समस्या भी शुरू हो गई है. 30 अप्रैल को जोधपुर शहर के सभी क्षेत्रों में फिल्टर हाउस (Filter House) से पानी की सप्लाई बंद रहेगी. इंदिरा गांधी नहर, फिल्टर प्लांट, पंप हाउस और पाइप लाइनों के रखरखाव को देखते हुए यह फैसला किया गया है.
अधीक्षण अभियंता जगदीश चंद्र व्यास ने बताया कि झालामंड और तख़त सागर फिल्टर हाउस से जुड़े क्षेत्र सरस्वती नगर और कुड़ी भगतासनी हाउसिंग बोर्ड के सभी क्षेत्रों और पाल बाइपास शिल्पग्राम के आसपास के क्षेत्रों में 30 अप्रैल को सुबह 10 बजे तक सामान्य रूप से जल आपूर्ति की जाएगी. इसके बाद अन्य क्षेत्रों में 1 मई को की जाने वाली जल आपूर्ति 2 मई को की जाएगी. 2 मई को की जाने वाली जलापूर्ति 3 मई को की जाएगी. जगदीश चंद्र व्यास ने बताया कि जलापूर्ति के भंडारण करने के लिए हर 11 दिन में एक बार जलापूर्ति को बंद किया जा रहा है. जल की आपूर्ति राजीव गांधी लिफ्ट कैनाल और इंदिरा गांधी लिफ्ट कैनाल पर निर्भर है.
प्रशासन ने की पानी की बर्बादी रोकने की अपील
जगदीश चंद्र व्यास ने बताया कि आगे से पानी की सप्लाई कम आती है तो भंडारण के लिए क्लोजर 5-7 दिनों में भी किया जा सकता है. जोधपुर शहर में एक दिन छोड़कर एक दिन पानी की सप्लाई पूर्व निर्धारित समय से चली आ रही है. वह सप्लाई हम कर रहे हैं. साथ ही दो दिन में एक दिन जलापूर्ति करते हैं तो उस जलापर्ति के दौरान हम दो दिन का पानी सप्लाई करते हैं जिससे कि आम लोगों को किसी तरह की पानी की दिक्कत ना हो.
व्यास ने इस क्लोजर और गर्मी के दौरान शहरवासियों से अपील की है कि वे पानी को बर्बादी न करें. पानी की सप्लाई के दौरान आमतौर पर लोग अपने नलों को चालू रखते हैं. सड़कें धोते हैं. पानी की बर्बादी को रोकने के लिए विभाग ने टीम भी बनाई है. पानी की बर्बादी करने वालों पर कार्रवाई भी की जा रही है.
ये भी पढ़ें-