Jodhpur: दमकल विभाग के लिए संकट मोचन होगा फायर फाइटर रोबोट, आग में घुसकर पाएगा काबू, जानें-कैसे करता है काम
Jodhpur Fire Department: रोबोट करीब 90 मीटर का इलाका एक साथ कवर कर सकता है. कैमरे से अंधेरे में भी हालात पर नजर रखी जा सकती है. इसे आग से कोई नुकसान नहीं होगा.
Rajasthan News: देशभर में आगजनी की घटनाएं होती रहती हैं. ऐसी कई आगजनी (Fire Incident) की घटनाएं होती हैं जहां आग पर काबू पाना इंसान के बस की बात नहीं होती और दूरी से ही आग बुझाने के प्रयास किए जाते हैं लेकिन अब दमकल विभाग (Fire Department) के लिए एक ऐसा रोबोट तैयार किया गया है जो कितनी भी भीषण आग हो उस आग के करीब जाकर उसपर काबू पा सकता है. यह रोबोट सीढ़ियां भी चढ़ सकता है. इस रोबोट को वोकल फॉर लोकल यानि मेड इन इंडिया (Made in India) की तर्ज पर तैयार किया गया है. जोधपुर दमकल विभाग (Jodhpur Fire Department) ने फायर फाइटर रोबोट (Firefighter Robot) का डेमो किया. फायर फाइटिंग मशीनें (रोबोट) रिमोट कंट्रोल्ड से चलती हैं. यह रोबोट करीब 90 मीटर का इलाका एकसाथ कवर कर सकता है और तुरंत आग पर काबू पाने में सक्षम है.
साबित हो सकता है संकट मोचन
आधुनिकता के युग में इंसान की जगह रोबोट ले रहे हैं. कई बार भीषण आगजनी की ऐसी घटनाएं हो जाती हैं जहां आग पर काबू पाना बहुत मुश्किल हो जाता है. जैसे पेट्रोल पंप, केमिकल प्लांट, केमिकल टैंकर या संकरी गलियों में आग की घटनाएं होती हैं तो आग बुझाने के लिए दमकल कर्मियों को अपनी जान हथेली पर रखकर आग में झुलसना पड़ता है. उनका यह काम फायर फाइटर रोबोट के जरिये बिना किसी नुकसान के किया जा सकता है. इसमें दमकल कर्मचारी सुरक्षित रहेंगे. यह रोबोट आग से लड़ने वाले जांबाजों के लिए संकट मोचन साबित हो सकता है. ये रोबोट ऊंचे दबाव के माध्यम से 3000 लीटर प्रति मिनट की दर से पानी भी छोड़ता है. स्प्रे और साधारण पानी की धार, दोनों इस रोबोट से जुड़े वायरलैस रिमोट के माध्यम से काम कर सकते हैं, यानी जिन जगहों पर पानी से आग कंट्रोल नहीं होती है वहां रोबोट अंदर से निकलने वाले केमिकल और उससे निकलने वाली झाग से आग पर नियंत्रण करता है.
फायर फाइटर रोबोट की खासियत
रोबोट ऊंचे दबाव के माध्यम से 3000 लीटर प्रति मिनट की दर से पानी का प्रेशर भी छोड़ते हैं. रोबोट में लगा स्प्रे पानी को छोटी बूंदों में बांटकर 100 मीटर दूर तक फेंकता है. रोबोट के अंदर से निकलने वाले केमिकल और उससे निकलने वाली झाग आग पर नियंत्रण करेगी. एक रोबोट करीब 90 मीटर का इलाका एक साथ कवर कर सकता है. रोबोट पर लगे कैमरे से अंधेरे में भी हालात पर नजर रखी जा सकती है. साथ ही इस रोबोट को आग से किसी तरह का नुकसान नहीं होगा क्योंकि यह सेल्फ वाटर स्प्रे करता है. साथ ही 600 डिग्री टेंपरेचर सहन कर सकता है. इस फायर फाइटर रोबोट को भीषण आग में फंसे लोगों को बचाने में भी काम में लिया जा सकता है. रिमोट कंट्रोल से ऑपरेटिव बैटरी फायर फाइटर रोबोट 4 घंटे तक मूवमेंट कर सकता है. बिना मूवमेंट किए 3 से 4 दिन तक फायर फाइटिंग के लिए मुस्तैद रह सकता है.
Rajasthan News: क्या गुजरात चुनाव की वजह से राजस्थान में शराब पर लगेगा बैन? बैठक में हुआ यह फैसला