जोधपुर के कपड़ा फैक्ट्री में लगी आग ने विकराल रूप लिया, श्रमिक झुलसा
Jodhpur Fire News: मजदूरों ने आग बुझाने का प्रयास किया. लेकिन आग तेजी से फैलने लगी. आग ने कुछ ही पलों में विकराल रूप ले लिया. श्रमिक अपनी जान बचाते हुए फैक्ट्री से बाहर निकल गए.
Rajasthan News: जोधपुर के बस्ती औद्योगिक क्षेत्र में स्थित एक कपड़ा फैक्ट्री में शुक्रवार दोपहर अचानक आग लग गई, आग से फैक्ट्री में रखा भारी तादाद में कपड़ा व सामान जलकर राख हो गया. आंख की तेज लपेट उठने लगी अचानक लगी आग की सूचना मिलने उसके बाद बासनी फायर स्टेशन से फायर ब्रिगेड की आधा दर्जन गाड़ियां मौके पर पहुंची.
आग बुझाने का प्रयास शुरू किए. प्रिंट का कपड़ा और प्रिंट करने की फ्रेम सहित अन्य सामान इस भीषण आग में जलकर राख हो गए. करीब 2 घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आप पर काबू पाया गया.
#Jodhpur कपड़ा फैक्ट्री में अचानक लगी आग ने विकराल रूप ले लिया एक श्रमिक झुलसा उपचार के लिए अस्पताल भेजा, 2 घंटे की मशक्कत के बाद फिर फायर ब्रिगेड ने आग पर काबू पाया@ABPNews @ashokgehlot51@BhajanlalBjp @gssjodhpur@BJP4India @pravinyadav pic.twitter.com/2SdymqpraI
— करनपुरी (@abp_karan) April 19, 2024
कपड़े के थानों तक पहुंच गई आग
जोधपुर के बासनी औद्योगिक क्षेत्र में स्थित मनु फैशन नाम की फैक्ट्री में आज दोपहर अचानक आग लगी इस दौरान यहां श्रमिक काम कर रहे थे. वह कुछ समझ पाते उससे पहले फैक्ट्री के बाहर रखी. कपड़ा प्रिंट करने की फ्रेम में विकराल आपकी लब पे उठने लगी. आग फैक्ट्री में रखे कपड़े के थानों तक पहुंच गई.
एक मजदूर फैक्ट्री में फस गया
मजदूरों ने आग बुझाने का प्रयास किया. लेकिन आग तेजी से फैलने लगी. आग ने कुछ ही पलों में विकराल रूप ले लिया. श्रमिकौ ने अपनी जान बचाते हुए फैक्ट्री से बाहर निकल गए. लेकिन एक मजदूर फैक्ट्री में फस गया जिसे रेस्क्यू किया गया. फैक्ट्री में रखा कपड़ा मटेरियल भीषण आग में जलकर राख हो गया.
एम्स अस्पताल में कराया गया भर्ती
मनु फैशन नाम की फैक्ट्री में आज की सूचना मिलते ही बासनी पुलिस थाना उप निरीक्षक सुरेश कुमार अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंचे उन्होंने बताया कि फैक्ट्री में आग लगने की सूचना मिलने के बाद फायर ब्रिगेड की टीम भी मौके पर पहुंच गई. आग बुझाने का प्रयास किया. फैक्ट्री में रखे कपड़े में आग तेजी से फैल गई और आग ने कुछ ही पलों में विकराल रूप ले लिया. एक मजदूर फैक्ट्री में आग के बीच घिर गया तो उसका रेस्क्यू कर उसे एम्स अस्पताल में भर्ती कराया गया. बताया जा रहा है कि लाखों रुपए के कपड़े प्रिंट करने की फ्रेम आग में जलकर राख हो गई है. फायर ब्रिगेड के 2 घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया है.
ये भी पढ़ें: Lok Sabha Election 2024 Phase : राजस्थान में 3 बजे तक 41.51% वोटिंग, इस सीट पर सबसे ज्यादा मतदान