'राजस्थान में सरकार नहीं सर्कस चल रहा है', अशोक गहलोत ने CM भजनलाल शर्मा को दी ये सलाह
Jodhpur News: जोधपुर पहुंचे पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने राजस्थान सरकार पर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि प्रदेश की हालत खस्ता हो चुकी है. उन्होंने मुख्यमंत्री को दौरा कम करने की सलाह दी.
Rajasthan Politics: पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत (Ashok Gehlot) ने राजस्थान सरकार पर जोरदार हमला बोला. उन्होंने कहा कि राजस्थान में सरकार नहीं सर्कस चल रहा है. अशोक गहलोत ने कहा कि प्रदेश की स्थिति खराब है. कोई मंत्री इस्तीफा दे रहा है तो कोई कहीं जा रहा है. उन्होंने पूछा कि आखिर सरकार में चल क्या रहा है.
दरअसल, लोकसभा चुनाव बाद पूर्व मुख्यमंत्री गृह जिले जोधपुर (Jodhpur) पहुंचे थे. एयरपोर्ट पर कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत का स्वागत किया. अशोक गहलोत का स्वागत करने बड़ी संख्या में कार्यकर्ता पहुंचे थे. उन्होंने सभी कार्यकर्ताओं का अभिवादन स्वीकार किया. एयरपोर्ट से निकलने के बाद उन्होंने पत्रकारों से बातचीत की. अशोक गहलोत ने कहा कि मंत्री इस्तीफा दे रहे हैं और मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा दिल्ली का दौरा कर रहे हैं. उन्होंने मुख्यमंत्री को दौरा कम करने की सलाह दी. पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रदेश की हालत खस्ता हो चुकी है. इसलिए मुख्यमंत्री को चाहिए कि दौरा कम कर प्रदेश के हालात पर ध्यान दें.
प्रदेश में विकास के काम ठप पड़े हुए हैं- अशोक गहलोत
पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कहा कि प्रदेश में विकास के काम ठप पड़े हुए हैं. विकास का कोई काम हो नहीं रहा है. उन्होंने कहा कि कांग्रेस विपक्ष में रहकर मजबूती से जनहित के मुद्दे उठायेगी. पूर्व मुख्यमंत्री ने आरोप लगाया कि सरकार में कोई किसी की नहीं सुन रहा है. हरियाणा और जम्मू कश्मीर में विधानसभा चुनाव संपन्न हो चुके हैं. एग्जिट पोल के आंकड़ों में कांग्रेस को बढ़त मिलती दिख रही है. पूर्व मुख्यमंत्री ने दावा किया कि चुनाव के नतीजे चौंकाने वाले होंगे.
संजीवनी क्रेडिट को-ऑपरेटिव प्रकरण में केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत को मिली क्लीन चिट पर उन्होंने कहा कि मैं पहले ही ट्वीट कर चुका हूं. हालात सभी जगह खराब हैं.
ये भी पढ़ें-