एक्सप्लोरर
Jodhpur Fraud News: जोधपुर में पर्यावरण जन कल्याण समिति बनाकर महिलाओं से 6 लाख रुपये ठगने के बाद फरार हुए ठग
जोधपुर के मगरापूंजला में मैसर्स पर्यावरण जन कल्याण समिति बना ठगों ने महिलाओं से 6.21 लाख रुपये की ठगी कर ली है. 2 महीने तक महिलाओं को ग्रुप बनाकर दूसरों को जोड़ने के लिए कहा फिर रुपये लेकर गायब हो गए.
![Jodhpur Fraud News: जोधपुर में पर्यावरण जन कल्याण समिति बनाकर महिलाओं से 6 लाख रुपये ठगने के बाद फरार हुए ठग Jodhpur Fraud: Paryavaran Jan Kalyan Samiti frauded more than 6 lakh rupees from women in jodhpur ann Jodhpur Fraud News: जोधपुर में पर्यावरण जन कल्याण समिति बनाकर महिलाओं से 6 लाख रुपये ठगने के बाद फरार हुए ठग](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/12/26/73a526e63f504ba21ea9621078669386_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
जोधपुर में जन कल्याण समिति बनाकर लोगों से ठगी के बाद शिकायत दर्ज
Jodhpur Fraud News: राजस्थान में इन दिनों ठगों का गिरोह काफी सक्रिय हो गया है और आए दिन आम लोग इसका शिकार भी हो रहे हैं. अब जोधपुर शहर के मगरापूंजला एरिया में मैसर्स पर्यावरण जन कल्याण समिति बनाकर ठगों ने महिलाओं से 6.21 लाख रुपये की ठगी कर ली है. पहले दो महीनों तक महिलाओं को ग्रुप बनाकर साथियों को जोड़ने को कहा फिर रुपये लेकर चंपत हो गए. इस दौरान महिलाओं को मसाला कूटने से लेकर बेचने का झांसा भी दिया गया. अब पीड़ित महिलाओं की एक संयुक्त रिपोर्ट माता का थान पुलिस में दी गई है.
माता का थान पुलिस थानाधिकारी निशा भटनागर ने बताया कि बनाड़ इलाके में रहने वाली किरण चौधरी की तरफ से रिपोर्ट दी गई है. इसमें बताया कि मगरापूंजला में भूपेंद्र सिंह धीरावत, नरेंद्र दाधीच, नरेंद्र सिंह राठौड़ उर्फ अभि राठौड़ आदि शख्स मैसर्स पर्यावरण जन कल्याण समिति नाम से कार्यालय चलाते थे. यह लोग महिलाओं को अपने ग्रुप में जोड़ने के साथ मसाला उद्योग से जोड़ने का कहते थे. इसके लिए महिलाओं को ग्रुप बनाने के लिए कहा गया था. ग्रुप लीडर से 900 रुपये और अन्य जुड़ने वाली महिलाओं से 300 रुपये लेने को कहते थे, ताकि वे उद्योग में भागीदार बन सके.
1 अगस्त से लेकर 30 सितंबर तक चला ग्रुप
इसके लिए बनाड़ इलाके के साथ आस-पास की तकरीबन डेढ़ सौ महिलाओं को ग्रुप बनाकर जोड़ा गया. आरोपियों ने 1 अगस्त से लेकर 30 सितंबर तक ग्रुप चला. इसके बाद कार्यालय बंद करके भाग निकले, जोकि आज तक नहीं खुला है. बनाड़ और इसके आस-पास की महिलाओं से तकरीबन 6 लाख 21 हजार रुपये लेकर गायब हो गए। माता का थान पुलिस ने अब धोखाधड़ी में केस दर्ज कर शुरू कर दी है.
ये भी पढ़ें-
हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें ABP News पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट एबीपी न्यूज़ लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, राज्य और खेल जगत, से जुड़ी ख़बरें
और देखें
Advertisement
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
विश्व
उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड
विश्व
क्रिकेट
Advertisement
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)