Jodhpur Fraud News: राजस्थान में इन दिनों ठगों का गिरोह काफी सक्रिय हो गया है और आए दिन आम लोग इसका शिकार भी हो रहे हैं. अब जोधपुर शहर के मगरापूंजला एरिया में मैसर्स पर्यावरण जन कल्याण समिति बनाकर ठगों ने महिलाओं से 6.21 लाख रुपये की ठगी कर ली है. पहले दो महीनों तक महिलाओं को ग्रुप बनाकर साथियों को जोड़ने को कहा फिर रुपये लेकर चंपत हो गए. इस दौरान महिलाओं को मसाला कूटने से लेकर बेचने का झांसा भी दिया गया. अब पीड़ित महिलाओं की एक संयुक्त रिपोर्ट माता का थान पुलिस में दी गई है.
माता का थान पुलिस थानाधिकारी निशा भटनागर ने बताया कि बनाड़ इलाके में रहने वाली किरण चौधरी की तरफ से रिपोर्ट दी गई है. इसमें बताया कि मगरापूंजला में भूपेंद्र सिंह धीरावत, नरेंद्र दाधीच, नरेंद्र सिंह राठौड़ उर्फ अभि राठौड़ आदि शख्स मैसर्स पर्यावरण जन कल्याण समिति नाम से कार्यालय चलाते थे. यह लोग महिलाओं को अपने ग्रुप में जोड़ने के साथ मसाला उद्योग से जोड़ने का कहते थे. इसके लिए महिलाओं को ग्रुप बनाने के लिए कहा गया था. ग्रुप लीडर से 900 रुपये और अन्य जुड़ने वाली महिलाओं से 300 रुपये लेने को कहते थे, ताकि वे उद्योग में भागीदार बन सके.
1 अगस्त से लेकर 30 सितंबर तक चला ग्रुप
इसके लिए बनाड़ इलाके के साथ आस-पास की तकरीबन डेढ़ सौ महिलाओं को ग्रुप बनाकर जोड़ा गया. आरोपियों ने 1 अगस्त से लेकर 30 सितंबर तक ग्रुप चला. इसके बाद कार्यालय बंद करके भाग निकले, जोकि आज तक नहीं खुला है. बनाड़ और इसके आस-पास की महिलाओं से तकरीबन 6 लाख 21 हजार रुपये लेकर गायब हो गए। माता का थान पुलिस ने अब धोखाधड़ी में केस दर्ज कर शुरू कर दी है.
ये भी पढ़ें-