G-20 Meeting in Jodhpur: राजस्थान के राजे-रजवाड़ो की पहचान व संस्कृति का खूबसूरत शहर जोधपुर जी-20 (G-20) सम्मेलन के लिए तैयार हो चुका है. जी-20 के समूह के 20 सहित 9 अन्य देशों से आने वाले मेहमानों की मेहमान नवाजी की तैयारियां पूरी हो चुकी है. सम्मेलन के तहत एंप्लॉयमेंट वर्किंग ग्रुप की बैठक गुरुवार से 3 दिनों तक जोधपुर शहर में होगी.


इसकी तैयारियां पिछले एक महीने से चल रही थीं. इसके लिए जोधपुर शहर को दुल्हन की तरह सजाया गया है. यह पहला मौका है, जब इस तरह के बड़े इंटरनेशनल इवेंट (International Event) की मेजबानी जोधपुर को मिली है. 29 देशों के 74 विदेशी डेलिगेट्स (Deligates) के साथ 100 से ज्यादा अधिकारी हिस्सा लेंगे. भारत सहित 19 देशों के सदस्य और नौ अन्य देशों को भी आमंत्रित किया गया है. इस बैठक में इंटरनेशनल ऑर्गेनाइजेशन के मेंबर भी शामिल होंगे.


अलग अलग शहरों में होंगी एम्पलायमेंट वर्किंग ग्रुप की बैठकें


जी-20 सम्मेलन के तहत पूरे साल में चार एम्पायमेंट वर्किंग ग्रुप की बैठकें भारत के अन्य शहरों में होंगी. इसमें एम्पलायमेंट वर्किंग ग्रुप की अलग-अलग चार चरणों में बैठकें होनी हैं. जोधपुर को पहली ग्रुप मीटिंग मिली है. इसके बाद 3 से 5 अप्रैल तक इस ग्रुप की बैठक गुवाहाटी में, 1 से 2 जून को जिनेवा में और उसके बाद 19 से 30 जुलाई को इंदौर में होगी. इसी के साथ जी-20 देशों के लेबर और एम्पलायमेंट मिनिस्टर की बैठक भी 21 जुलाई को इंदौर में की जाएगी. जी-20 सम्मेलन में एंप्लॉयमेंट वर्किंग ग्रुप पूरे साल अलग-अलग बैठकों में तीन महत्वपूर्ण बिंदुओं पर फोकस करेंगे. इन पर प्रेजेंटेशन तैयार किया जाएगा और जो समस्याएं जी-20 देशों के सामने आ रही हैं, उनके समाधान भी निकाले जाएंगे.


स्किल डेवलपमेंट प्रेजेंटेशन के साथ होगी शुरुआत


तीन दिन के इस बैठक की शुरुआत गुरुवार को दोपहर 2:00 बजे ताज हरि होटल में स्किल डेवलपमेंट पर प्रेजेंटेशन के साथ होगी. कौशल विकास और उद्यमिता मंत्रालय के सेक्रेटरी अतुल कुमार तिवारी इसकी अध्यक्षता करेंगे. इसमें पांच अलग-अलग पैनलिस्ट अपनी प्रेजेंटेशन देंगे. जी-20 देशों के साथ गेस्ट कंट्री और इंटरनेशनल ऑर्गेनाइजेशन के साथ भारत से भी 50 से ज्यादा डेलिगेट इस मीटिंग में शामिल होंगे.


बाजरे के खेत का दिखाया जाएगा लाइव डेमो


जोधपुर शहर में जी-20 सम्मेलन में डेलिगेट्स को होटल ताज हरि होटल इंडाना पैलेस में बाजरे के खेत का लाइव डेमो दिखाया जाएगा. जानकारी हो कि साल 2023 इंटरनेशनल ईयर ऑफ मिलेट्स घोषित किया गया है. इसलिए मोटे अनाज को प्रसारित करने के लिए यह पहल की गई है. खेतों में बाजरा उगाने का प्रोसेस और इसके बाद इससे बनने वाले प्रोडक्ट को भी लाइव डेमो स्टेशन के जरिए दिया जाएगा. इसके अलावा वन डिस्ट्रिक्ट वन प्रोडक्ट के तहत चयनित किये गये हैंडीक्राफ्ट आइटम की भी प्रदर्शनी इंटेलीकेट के होटल में लगाई गई है.


सम्मेलन में शामिल होंगे 74 डेलीगेट्स



  • 54 डेलीगेट्स 19 सदस्य देशों से होंगे

  • 15 डेलीगेट्स 9 आमंत्रित देशों से आएंगे

  • 7 मेंबर इंटरनेशनल ऑर्गेनाइजेशन के होंगे

  • ग्लोबल स्किल गैप पर एड्रेस किया जाएगा. गिग एंड प्लेटफॉर्म इकोनाम और सोशल प्रोटेक्शन पर भी चर्चा होगी

  • सस्टेनेबल फाइनेंस इन ऑफ सोशल सिक्योरिटी पर भी मंथन किया जाएगा


यह भी पढ़ें: 'घर वापसी' पर RSS का बड़ा बयान, दत्तात्रेय बोले- 'गौ मांस खाने वाले भी हिंदू धर्म में लौट सकते हैं'