Jodhpur News: राजस्थान की जोधपुर पुलिस अपराधियों पर लगातार शिकंजा कसती जा रही है. असल मायने में पुलिस का स्लोगन अपराधियों में भय व आमजन में विश्वास अब सच होता नजर आ रहा है. जिस तरह पर उत्तरप्रदेश में बड़े-बड़े अपराधी, गैंगस्टर एनकाउंटर के डर से पुलिस के आगे सरेंडर कर रहे थे ठीक वैसे ही कुछ जोधपुर में भी हो रहा है. यहां गडरिया गैंग के इनामी आरोपी किशन सिंह गडरिया ने बोरुंदा थाने में सरेंडर किया है.
इनामी बदमाश किशन सिंह गडरिया ने किया सरेंडर
दरअसल, जोधपुर रेंज आईजी विकास कुमार व जोधपुर ग्रामीण पुलिस अधीक्षक धर्मेंद्र सिंह यादव के द्वारा लगातार अपराधियों के विरुद्ध अभियान चला कर धरपकड़ की जा रही है. इसके चलते अपराधियों में पुलिस का खौफ देखने को मिल रहा है. ग्रामीण क्षेत्र में गैंग बनाकर अपराध करने वाले गडरिया गैंग के इनामी आरोपी किशन सिंह गडरिया ने बोरुंदा थाने में सरेंडर किया है आरोपी को पकड़ने के लिए पुलिस की अलग-अलग टीमें पिछले कुछ दिनों से लगातार उसके सहयोगियों के ठिकानों पर दबिश दे रही थी जिसके चलते आरोपी ने सरेंडर कर दिया है. जानकारी के अनुसार आरोपी को एनकाउंटर का डर सता रहा था इसलिए उसने पुलिस के आगे सरेंडर किया है.
आरोपी के सहयोगियों के ठिकानों पर दबिश दे रही थी पुलिस
ग्रामीण पुलिस अधीक्षक धर्मेंद्र सिंह यादव ने बताया कि जोधपुर में फरार आरोपियों को पकड़ने के लिए अभियान चलाया जा रहा है. अभियान के तहत पुलिस ने आरोपियों को गिरफ्तार किया है, आरोपी किशन सिंह गडरिया ने कुछ लोगों के साथ मिलकर गैंग बना रखी थी जो लगातार वारदातों को अंजाम दे रही थी. आरोपी किशन सिंह गडरिया को पकड़ने के लिए पुलिस उसके सहयोगियों के ठिकानों पर लगातार दबिश दे रही थी. इसके चलते दबाव में आकर आरोपी ने आत्म समर्पण किया है. फिलहाल उससे पूछताछ की जा रही है आरोपी के खिलाफ कई मामले दर्ज हैं.
यह भी पढ़ें: 'मैं तो मजाक में गालियां दे देता हूं...' सदन में माफी मांगते हुए क्या कह गए शांति धारीवाल?