Pali Rail Accident: पाली रेल हादसे के पीड़ितों के लिए मुआवजे का एलान, गंभीर घायलों को मिलेंगे एक लाख रुपये
गजेंद्र सिंह शेखावत ने कहा, "राजस्थान में बांद्रा-जोधपुर सूर्यनगरी एक्सप्रेस के से पटरी से उतरने के पीड़ितों के लिए राहत प्रयासों की हमारे केंद्रीय रेल मंत्रालय द्वारा लगातार निगरानी की जा रही है.
Pali Rail Accident: राजस्थान के पाली में हुए रेल हादसे के पीड़ितो के लिए केंद्र सरकार की तरफ से मुआवजे का एलान किया गया है. केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने कहा कि इस हादसे में गंभीर घायलों को एक लाख रुपये दिए जाएंगे जबकि जिनके मामूल चोटें आई हैं उन्हें 25 हजार रुपये मिलेंगे.
केंद्र कर रहा निगरानी
केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने कहा, "राजस्थान में बांद्रा-जोधपुर सूर्यनगरी एक्सप्रेस के दुर्भाग्यपूर्ण तरीके से पटरी से उतरने के पीड़ितों के लिए सभी राहत प्रयासों की हमारे केंद्रीय रेल मंत्रालय द्वारा लगातार निगरानी की जा रही है. केंद्र सरकार ने गंभीर चोटों के लिए एक लाख रुपये और मामूली चोटों के लिए 25,000 रुपये का मुआवजा भी जारी किया है."
Central govt has also released a compensation of ₹1 lakh towards grievous injuries & ₹25,000 towards minor injuries.#Rajasthan
— Gajendra Singh Shekhawat (@gssjodhpur) January 2, 2023
'प्रशासन लगातार संपर्क में'
इससे पहले गजेंद्र सिंह शेखावत ने ट्वीट कर कहा था, "बांद्रा-जोधपुर सूर्यनगरी एक्सप्रेस का दुर्घटनाग्रस्त हो जाना अत्यंत दुर्भाग्यजनक है. पूरा प्रयास है कि घायलों को सर्वश्रेष्ठ उपचार मिले. इस संबंध में शासन-प्रशासन से लगातार संपर्क हो रहा है."
पटरी से उतरीं 11 बोगियां
आज तड़के करीब साढ़े तीन बजे बांद्रा टर्मिनस जोधपुर सूर्य नगरी एक्सप्रेस की 11 बोगियां पटरी से उतर गईं. उत्तर पश्चिम रेलवे के सीपीआरओ ने बताया कि ये हादसा जोधपुर डिवीजन के राजकियावास-बोमडरा सेक्शन पर बोगियां बेपटरी हो गईं. इस ट्रेन हादसे में कई लोग घायल हो गए, जिनका अस्पताल में इलाज चल रहा है.
इन नंबर पर कर सकते हैं कॉल
जोधपुर के लिए: 02912654979, 02912654993, 02912624125, 02912431646
पाली मारवाड़ के लिए: 02932250324
सीपीआरओ, उत्तर पश्चिम रेलवे यात्री और उनके परिजन किसी भी जानकारी के लिए- 138 और 1072- पर भी संपर्क कर सकते हैं.
ये भी पढ़ें
Pali Rail Accident: पाली रेल हादसा, यात्रियों का पता लगाने के लिए हेल्पलाइन नंबर जारी